D2cf5848771e8a2cd43fd0b5d5374983

धर्मशाला, 05 नवंबर (हि.स.)। एरो क्लब ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष एवं सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बीड़-बिलिंग को दुनिया भर के नक्शे में नंबर एक स्थान पर लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष प्रदेश सरकार के अधिकारियों और कमेटी के साथ मिल बैठकर इस विषय पर विशेष चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि वैसे तो बीड़ बिलिंग पिछले दो दशक से एक विकसित पर्यटन स्थल है लेकिन फिर भी उसे और विकसित करने के लिए किस तरह से प्रयास किए जाएंगे इस बारे में चर्चा की जाएगी। राजीव प्रताप रूडी मंगलवार को बीड़ बिलिंग का दौरा करने के बाद लैंडिंग स्थल पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप जैसा इवेंट होना एक बहुत बड़ी बात है। इसके लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के इवेंट आयोजित होने से पर्यटन को एक नई दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नई नीति के तहत पूरे देश में एरो स्पोर्टस की गतिविधियों को बढ़ावा देने के मकसद से बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है। उन्होंने बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों की भी इस आयोजन के लिए तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से एक नई पहचान मिलती है।

वर्ल्ड कप के समापन पर मुख्यमंत्री होंगे मुख्यातिथि

मुख्यमंत्री, ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र के प्रस्तावित दौरे को लेकर मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नौ नवंबर के दौरे को लेकर सीपीएस किशोरी लाल ने मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बैठक की। उन्होंने इस मौके पर उपमंडल स्तर के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। किशोरी लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू 9 नवंबर को बीड़-बिलिंग में आयोजित पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के समापन समारोह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।

उन्होंने बताया कि बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचने पर इलाके के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री रात्रि ठहराव बैजनाथ में होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बैजनाथ से छोटा भंगाल घाटी को जोड़ने वाली बस सुविधा का शुभारंभ करेंगे। बैजनाथ से बाया बीड़, राजगूंधा, पोलिंग, बड़ाग्रां बस सुविधा आरंभ होने से बैजनाथ से छोटा भंगाल घाटी के जुड़ने से लोगों के समय और धन दोनों की बचत होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *