Skoda Kylaq Launched Price & Features: स्कोडा इंडिया अपने सेकंड इनिंग में काफी एग्रेसिव नज़र आ रही है. कंपनी ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी Skoda Kylaq को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर पहली बार सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में एंट्री का ऐलान किया है. इस एसयूवी का इंतजार लंबे समय से हो रहा था. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
सबसे पहले तो इस एसयूवी के नाम की बात कर लेते हैं. इस एसयूवी के नाम के लिए कंपनी ने एक कॉन्टेस्ट चलाया था. उस दौरान देश भर से कंपनी को 2 लाख से ज्यादा एंट्री मिली थी जिसमें से 7 नामों को चयनित कर उसे वोटिंग के लिए प्रस्तावित किया गया था. सोशल मीडिया और इंटरनेट पर जनता द्वारा सबसे ज्यादा वोट मिलने के बाद Kylaq नाम को फाइनल किया गया, जो एक दमदार एसयूवी की शक्ल में आज हमारे बीच उपलब्ध है. इस एसयूवी का नाम माउंट कैलाश और क्रिस्टल से प्रेरित है.
कैसी है Skoda Kylaq:
स्कोडा की ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी मूल रूप से (MQB A0-IN) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो स्कोडा और फॉक्सवैगन दोनों का बैकबोन है. इसी प्लेटफॉर्म पर कुशाक और स्लॉविया भी तैयार किए गए हैं. इसमें स्प्लिट हेडलैंप, स्क्वॉयर्ड-ऑफ टेल-लाइट्स, बटरफ्लाई फ्रंट ग्रिल दिया जा रहा है. नीचे की तरफ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है.
हालांकि इसका फ्रंट ग्रिल – कुशाक की तुलना में थोड़ा पतला है. लेकिन ये इसके फ्रंट लुक को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. बोनट पर क्लीयर क्रीज लाइंस दी गई है. जबकि नीचे की तरफ एक एल्यूमीनियम स्पॉइलर इसो थोड़ा कंट्रास्ट लुक देता है.
एसयूवी की साइज:
साइज की बात करें तो Skoda Kylaq की लंबाई 3,995 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,566 मिमी है, जो इस सेगमेंट में महिंद्रा XUV 3XO के बाद दूसरे नंबर पर है. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 189 मिमी है. हालांकि ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में ये Tata Nexon से थोड़ा पिछड़ती है. क्योंकि नेक्सन में आपको 208 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
पावर और परफॉर्मेंस:
Skoda Kylaq को कंपनी केवल एक पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उतार रही है. इसमें 1.0 लीटर की क्षमता का TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. ये इंजन 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. उम्मीद है कि ये एसयूवी बेहतर माइलेज प्रदान करेगी.
मिलते हैं ये फीचर्स:
इस एसयूवी का केबिन काफी हद तक Kushaq से मिलता जुलता नज़र आ रहा है. इस दोनों के डैशबोर्ड का लेआउट एक जैसा है, जिसमें साइड वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, टू-स्पोक स्टीयरिंग और 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कंपोनेंट्स दोनों मॉडल में कॉमन हैं. इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है
फीचर्स के मामले में, काइलैक इस सेगमेंट में आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करता नज़र आ रहा है. इसमें कंपनी ने सनरूफ (सिंगल-पैन), कीलेस एंट्री, वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, फ्रंट सीट वेंटिलेशन और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए हैं.
हालांकि Kylaq अपने प्रतिद्वंद्वियों से एक कदम आगे निकलता भी दिख रहा है. इसमें न केवल ड्राइवर के लिए बल्कि फ्रंट पैसेंजर के लिए भी पावर्ड सीट एडजस्ट की सुविधा दी गई है. कुल मिलाकर, केबिन को कंपनी ने प्राइस सेग्मेंट के सभी जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है. इसमें सभी दरवाजों पर बॉटलहोल्डर, एक बड़ा ग्लवबॉक्स और कपहोल्डर दिए हैं. फ्रंट में दोनों सीट के बीच यानी सेंटर में आर्मरेस्ट की भी सुविधा दी गई है.
सेफ्टी फीचर्स:
Kylaq को उसी MQB-A0 IN प्लैटफ़ॉर्म पर तैयार किया गया है जो स्कोडा कुशाक, स्लाविया, और वोक्सवैगन टाइगुन जैसे एसयूवी के लिए इस्तेमाल किया गया है. हालांकि अभी इसका क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि ये भी अन्य मॉडलों की तरह 5-स्टार रेटिंग हासिल करने में कामयाब होगी.
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. स्कोडा का दावा है कि Kylaq महज 10.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकता है जो इसे सेग्मेंट में सबसे तेज़ कॉम्पैक्ट एसयूवी बनाता है.