US Election results 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 के रिजल्ट आ गए हैं. इस चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उनकी जीत को अमेरिकी इतिहास में किसी नेता की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी करार दिया जा रहा है.

चुनाव जीतने के बाद अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दुनिया भर के नेताओं ने जीत की बधाई. इस अलावा सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 

दुनियाभर के नेताओं से की बात

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरिडा में सुबह-सुबह दिए गए अपने विजय भाषण के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने काम पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने दुनियाभर के नेताओं से फोन पर बात की. इस बीच, जो जो बाइडेन की टीम ने डोनाल्ड ट्रंप के खेमे से संघीय कानून के अनुसार औपचारिक हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आवश्यक समझौतों पर हस्ताक्षर करने का आग्रह किया. इन समझौतों में देरी से डोनाल्ड ट्रंप को नई सरकार का गठन करने में दिक्कत हो सकती है. 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दी बधाई

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बृहस्पतिवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर उन्हें जीत की बधाई दी. राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी. व्हाइट हाउस ने कहा कि जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी फोन पर बात की और उन्हें उनके ऐतिहासिक अभियान के लिए बधाई दी. ट्रंप के साथ बातचीत में जो बाइडेन ने सुचारू रूप से सत्ता का हस्तांतरण सुनिश्चित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा देश को एकजुट करने के लिए काम करने के महत्व पर बल दिया. 

व्हाइट हाउस ने कहा, “उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को व्हाइट हाउस में उनसे मिलने के लिए आमंत्रित किया. इसके लिए संबंधित कर्मी निकट भविष्य में एक विशिष्ट तिथि को लेकर समन्वय करेंगे. कल राष्ट्रपति जो बाइडेन चुनाव परिणामों और सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे.”

स्टीवन चेउंग ने जारी किया बयान

ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान टीम के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने कहा, “राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया और वर्तमान प्रशासन और आगामी प्रशासन के बीच एक सहज संक्रमण (सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया) सुनिश्चित करने के लिए व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया. राष्ट्रपति ट्रंप बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो शीघ्र होगी और उन्होंने फोन पर हुई इस बातचीत की बहुत सराहना की.” 

प्रधानमंत्री मोदी ने की थी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप को बुधवार को फोन पर बधाई दी और इस दौरान दोनों नेताओं ने विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष सहित कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई. 

PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. उनकी शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी. प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं.”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *