नई दिल्‍ली. अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव खत्‍म हो चुका है और डोनाल्‍ड ट्रंप दोबारा व्‍हाइट हाउस में पहुंचने वाले हैं. ट्रंप की जीत में अमेरिका सहित भारत के शेयर बाजारों में उछाल दिख रहा है, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि ट्रंप की वापसी पर आखिर जेल से जुड़े स्‍टॉक क्‍यों उछल रहे हैं. अमेरिका में जेल के प्रबंधन, सुरक्षा और कंस्‍ट्रक्‍शन से जुड़ी कंपनियों के स्‍टॉक में 35 फीसदी तक उछाल दिख रहा है. आखिर इसका क्‍या कारण है और क्‍यों ट्रंप की वापसी के बाद जेल से जुड़ी खबरें आने लगी हैं.

सबसे पहले आपको यह बताते हैं कि अमेरिका में ज्‍यादातर जेलों की सुरक्षा और मैनेजमेंट का काम प्राइवेट कंपनियों के हाथ में रहता है. अमेरिका में जीईओ ग्रुप और कोरसिविक प्राइवेट जेल से जुड़ी सबसे बड़ी कंपनियां हैं. वैसे तो इन कंपनियों के शेयरों में सप्‍ताहभर पहले से ही उछाल आना शुरू हो गया था, लेकिन जैसे ही ट्रंप की वापसी के रुझान मिले इन स्‍टॉक्‍स को पंख लग गए. पिछले महीने यानी सितंबर में इन कंपनियों के शेयरों में क्रमश: 24 और 15 फीसदी का उछाल दिखा था.

ये भी पढ़ें – प्‍याज की कीमत में लगी ‘आग’, 5 साल के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंचा रेट, जल्‍द राहत की न करें उम्‍मीद

अब कितना दिखा उछाल
डोनाल्‍ड ट्रंप की वापसी पक्‍की होते देख बुधवार को जीईओ ग्रुप और कोरसिविक के शेयरों में बंपर उछाल दिखा. जीईओ ग्रुप अमेरिकी इमीग्रेशन और कस्‍टम इन्‍फोर्समेंट को आवासीय मकान और सुरक्षा उपलब्‍ध कराती है. इस कंपनी के शेयर में बुधवार को 35 फीसदी का उछाल दिख रहा है. इसी तरह, कोरसिविक के शेयरों में भी 27 फीसदी की बढ़त दिखी है.

क्‍या काम करती हैं ये कंपनियां
जीईओ समूह की ओर से पेश आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि अमेरिका में ICE को 90 फीसदी बेड निजी कंपनियां ही उपलब्ध कराती है. इसमें से 42 फीसदी हिस्‍सेदारी तो सिर्फ जीईओ समूह की है. इन कंपनियों के अलावा अमेरिका में Serco Group plc, Palantir Technologies Inc, CACI International Inc, Axon Enterprise Inc जैसी कंपनियां भी जेल से जुड़े कामकाज देखती हैं.

क्‍यों भाग रहे जेल से जुड़े शेयर
डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपनी जीत पक्‍की होने के बाद फिर अवैध रूप से अमेरिका में घुसे अप्रवासियों पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि अवैध रूप से अमेरिका में रहने की कोई जगह नहीं है. ऐसे लोगों को या तो बाहर निकाल देंगे या फिर जेल में डाल देंगे. साल 2016 में भी ट्रंप ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे करीब 30 लाख लोगों को जेल में डालने या बाहर निकालने की बात कही थी. इस बार भी ट्रंप का रुख काफी सख्‍त दिख रहा है और यही कारण है कि जेल से जुड़ी कंपनियां खुश दिख रही हैं और उनके स्‍टॉक में तेजी है. उन्‍हें लगता है कि अब सरकार से ज्‍यादा ठेका मिलेगा और पैसे कमाने का भी खूब मौका हाथ आएगा.

Tags: Business news, Donald Trump, Share market, Stock Markets

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *