महिला ने नीलामी में शर्त रखी कि सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को ही वो अपनी बेटी देगी। महिला के रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि उसने एक दिन उससे पूछा कि क्या वो किसी ऐसे शख्स के बारे में जानता है, जो बच्चे को गोद लेना चाहता है। रिश्तेदार उसकी मदद करने को तैयार हो गया क्योंकि वह नहीं चाहता था कि बच्चा किसी अनाथालय में जाए।
रिश्तेदार को सुनाई झूठी कहानी
हालांकि, जब महिला ने बार-बार बच्चे के बदले में रकम दिलाने की बात कही, तो रिश्तेदार को शक हो गया। महिला ने उससे कहा कि वो अपना काम शुरू करना चाहती है और इसके लिए एक अपार्टमेंट लेना होगा। साथ ही डोर टू डोर डिलीवरी के लिए एक सस्ती कार की भी जरूरत होगी। कुछ रकम उसके पास पहले से है, बस थोड़ी सी रकम और चाहिए। उसने वादा किया कि काम जमने के बाद वो अपनी बच्ची को वापस ले लेगी।
दो दिन पहले कराई फेसबुक पोस्ट
इसके बाद महिला के इस रिश्तेदार ने 22 सितंबर को फेसबुक पर एक पोस्ट डाली और इसमें सारी बातें लिख दीं। बीते 24 सितंबर को महिला ने बच्ची को जन्म दिया और सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले ग्राहक का इंतजार करने के लिए हॉस्पिटल में ही रुकी रही। इस बीच रिश्तेदार ने पुलिस को इस बारे में बताया और उसकी पूरी साजिश धरी की धरी रह गई।
डायरेक्ट मेसेज पर की बातचीत
पुलिस ने जब महिला के फोन की जांच की तो पता चला कि उसने अपने रिश्तेदार की पोस्ट पर कमेंट करने वाले कई लोगों को सीधे मेसेज भेजे थे। एक चैट में, महिला ने एक समलैंगिक जोड़े से अस्पताल में उससे मिलने के लिए कहा। इन लोगों से उसने कहा कि वो बच्ची के जन्म होने तक का इंतजार नहीं कर सकती, अगर सौदा करना है तो रकम पहले आकर देनी होगी।
वकील की बात पर भड़क गई महिला
साथ ही महिला ने कहा कि वह 150 डॉलर से कम में सौदा नहीं करेगी। इस कपल ने जब कहा कि वो वकील के जरिए बच्ची को गोद लेना चाहते हैं तो महिला ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। इसपर कपल ने कहा कि वो हॉस्पिटल पहुंचने के कुछ घंटे बाद रकद दे देंगे। आखिरकार महिला ने उन्हें यह कहते हुए ब्लॉक कर दिया कि अगर उन लोगों के पास उसके बच्चे के लिए 200 डॉलर भी नहीं हैं तो फिर ये सौदा नहीं हो सकता।
सात कपल्स के साथ बातचीत
पुलिस की तफ्तीश में इस बात का भी पता चला कि टेक्सास के ह्यूस्टन की ये महिला अपनी बच्ची के लिए सात माता-पिता के साथ पैसे के बारे में बातचीत कर चुकी थी। जुनिपर ब्रायसन नाम की इस महिला के ऊपर पुलिस ने बच्चों की खरीद-फरोख्त का केस दर्ज किया है। फिलहाल जुनिपर हैरिस काउंटी जेल में बंद है। 7 नवंबर को उसके मामले पर अगली सुनवाई होगी।