दिल्ली-एनसीआर के 4 फ्लॉवर शो, जहां फ्री में मिल रही एंट्री, फैमिली संग करें एंजॉय

दिल्ली के इन फ्लावर शो में फ्री में होगी एंट्रीImage Credit source: Instagram

फूलों की खूबसूरती और उनकी महक हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है. जब बात हो रंग-बिरंगे फूलों के शानदार प्रदर्शन की, तो फ्लावर शो से बेहतर कुछ नहीं. दिल्ली-एनसीआर में हर साल कई शानदार फ्लॉवर शो आयोजित किए जाते हैं, जहां यूनिक और खूबसूरत फूलों की झलक देखने को मिलती है.अच्छी खबर ये है कि इस साल इन 4 बड़े फ्लॉवर शोज में एंट्री फ्री है, यानी बिना किसी टिकट के आप इन अद्भुत गार्डन फेस्टिवल्स का आनंद ले सकते हैं.

अगर आप नेचर लवर हैं या गार्डनिंग में इंटरेस्ट रखते हैं, तो इन 4 शानदार फ्लावर शोज को मिस न करें. चलिए इस आर्टिकल में बताते हैं इन शो के बारे में क्या खास है और ये दिल्ली -एनसीआर में कहां हो रहे हैं?

1. नोएडा फ्लावर शो

नोएडा फ्लावर शो हर साल नेचर लवर के लिए एक यूनिक एक्सपीरियंस लेकर आता है. इस शो में आपको देशी और विदेशी फूलों की विभिन्न प्रजातियां देखने को मिलेंगी. इसके अलावा, यहां गार्डनिंग से जुड़े टिप्स और वर्कशॉप्स भी आयोजित की जाती हैं, जिससे गार्डनिंग के शौकीन लोग बहुत कुछ सीख सकते हैं. ये फ्लावर शो 20 फरवरी से 23 फरवरी तक नोएडा सेक्टर 33ए में चलने वाला है.

2. ट्यूलिप फेस्टिवल

अगर आप कश्मीर के इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन की तरह खूबसूरत नजारा देखना चाहते हैं, तो दिल्ली के शांतिपथ का ट्यूलिप फेस्टिवल आपके लिए परफेक्ट जगह है. इस फेस्टिवल में आपको ट्यूलिप के अनगिनत रंग और प्रजातियां देखने को मिलेंगी. यहां के खूबसूरत फूल आपकी आंखों और दिल दोनों को सुकून देंगी. ये फेस्टिवल 7 फरवरी से शुरू हुआ था और 23 फरवरी तक चलने वाला है.

3. अमृत उद्यान

राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान को पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था. ये भारत के सबसे सुंदर और ऐतिहासिक बागानों में से एक है. हर साल स्प्रिंग सीजन में इसे जनता के लिए खोला जाता है, और लोग यहां आकर दुर्लभ फूलों, गुलाब की 100+ किस्मों, बोनसाई कलेक्शन, और म्यूजिकल फव्वारों का आनंद ले सकते हैं. 2 फरवरी से ये अमृत उद्यान आम जनता के लिए खोला गया है जो 30 मार्च तक खुला रहेगा.

4. 37वां गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल

अगर आप गार्डनिंग में दिलचस्पी रखते हैं, तो गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल आपके लिए बेहतरीन मौका है. यहां आपको न सिर्फ अलग-अलग प्रजातियों के फूल और पौधे देखने को मिलेंगे, बल्कि गार्डनिंग एक्सपर्ट्स से टिप्स भी मिलेंगे. साथ ही, यहां लाइव म्यूजिक और फूड स्टॉल्स भी होंगे, जो इस फेस्टिवल को और भी खास बना देंगे. ये फेस्टिवल 21 फरवरी से स्टार्ट होने वाला है और 23 फरवरी तक चलने वाला है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *