सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में शुक्रवार (20 फरवरी) को मंत्रिमंडल की पहली बैठक की. इस बैठक के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आयुष्मान योजना दिल्ली में लागू होगी और कैग की 14 रिपोर्ट पहले विधानसभा सत्र में पटल पर रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि कैबिनेट बैठक में इन दो मुद्दों पर चर्चा हुई जिसे हमने सर्वसम्मति से पास कर दिया.
जनता से किए गए सारे वादे पूरे होंगे- सीएम रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो जनता से वादा किया गया था, उन सब को पूरा किया जाएगा. आप नेता आतिशी के बयान पर उन्होंने कहा कि सरकार हमारी है, काम हमारा है, हमें करने दीजिये. जब आपकी सरकार थी आपने क्या किया. दरअसल, आतिशी ने पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं के लिए हर महीने 2500 रुपये देने का वादा पास करने की मांग की थी.
कैबिनेट बैठक से पहले की यमुना आरती
आज ही उनके साथ छह मंत्रियों ने शपथ ली. इससे पहले सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री के रूप में औपचारिक रूप से कार्यभार संभालने के तुरंत बाद वासुदेव घाट पर अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ यमुना आरती की. दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना नदी में प्रदूषण और इसकी सफाई बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया था.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बीजेपीा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और अपने कैबिनेट सहयोगियों प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्रराज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह के साथ कैबिनेट की पहली बैठक से पहले ‘मां यमुना पूजा’ की.
यमुना आरती के बाद क्या बोलीं सीएम?
यमुना की आरती के बाद सीएम रेखा ने कहा, “आज मां यमुना की आरती करते हुए हमने फिर से उस संकल्प को दोहराया जो हमारी प्राथमिकता रहेगी कि मां यमुना को फिर से उनके पुराने साकार रूप में लाएं और साफ करें. दिल्ली को युमना मां का फिर से आर्शीवाद देना. यमुना की सफाई के लिए जो संसाधन लगाने होंगे उस पर पूरे लेआउट के साथ काम किया जाएगा.”
प्रवेश वर्मा ने क्या कहा?
वहीं, वासुदेव घाट पर यमुना आरती करने के बाद दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि हमने मां यमुना से आशीर्वाद लिया. हमने न केवल यमुना को साफ करने की कसम खाई है, बल्कि हमने जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा करने की भी कसम खाई है.
Pravesh Verma Oath: प्रवेश वर्मा के मंत्री बनने पर बेटी सानिधि बोलीं, ‘दिल्ली के हर बीजेपी कार्यकर्ता…’