नई दिल्ली: जब भी बात देश और एशिया के सबसे अमीर लोगों की होती है, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का नाम सबसे आगे आता है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी 86.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 17वें अमीर शख्स हैं। लेकिन बात इसके बच्चों की करें तो वे भी किसी से कम नहीं हैं। मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी भी कम अमीर नहीं हैं। तीनों बच्चे रिलायंस इंडस्ट्रीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
शेफ, सिक्‍योरिटी… मुकेश अंबानी के घर में नौकरों की फौज, सैलरी कितनी, क्‍या-क्‍या मिलती हैं सुविधाएं?

ईशा अंबानी

ईशा अंबानी मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी हैं। वह आकाश अंबानी की जुड़वा बहन हैं। ईशा अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का पद संभालती हैं। वह रिलायंस रिटेल, रिलायंस जियो और रिलायंस फाउंडेशन में एग्जीक्यूटिव लीडरशिप टीम की एक प्रमुख सदस्य भी हैं। इसके अतिरिक्त, ईशा टीरा ब्यूटी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और को-फाउंडर हैं। साथ ही वह धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधन में प्रमुख भूमिका निभाती हैं। ईशा की सालाना इनकम करीब 4.2 करोड़ रुपये है। उनकी नेटवर्थ 800 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

आकाश अंबानी

आकाश अंबानी ईशा अंबानी के जुड़वा भाई हैं। वह मुकेश अंबानी के बड़े बेटे हैं। आकाश अंबानी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन हैं। वह रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के बोर्ड में डायरेक्टर भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आकाश की सालाना सैलरी करीब 5.6 करोड़ रुपये है। साथ ही उनकी कुल नेटवर्थ 40.1 अरब डॉलर (करीब 3,32,815 करोड़ रुपये) बताई जाती है।

अनंत अंबानी

अनंत अंबानी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं। वह रिलायंस जियो में ऊर्जा और दूरसंचार क्षेत्र की देखरेख करते हैं। साथ ही वह जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में भी काम करते हैं। अनंत को सालाना 4.2 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है। उनकी नेटवर्थ 40 अरब डॉलर (करीब 3,32,482 करोड़ रुपये) बताई जाती है।

कौन सबसे अमीर?

मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों में आकाश अंबानी सबसे अमीर हैं। दूसरे नंबर पर अनंत अंबानी हैं। वहीं तीसरे स्थान पर ईशा का नाम है। हालांकि मुकेश अंबानी अपने तीनों बच्चों को कंपनी में जिम्मेदारी सौंप चुके हैं। समय-समय पर वह अपने बच्चों के कारोबार में मदद के लिए आगे आते रहते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *