Agency:एजेंसियां

Last Updated:

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को रामलीला मैदान में हुआ. हालांकि, इस कार्यक्रम से बिहार में एनडीए के तीनों बड़े नेता- नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान नदा…और पढ़ें

दिल्ली: BJP सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में क्यों नहीं आए नीतीश, चिराग और मांझी?

दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह में नहीं दिखे नीतीश, चिराग और मांझी.

हाइलाइट्स

  • रेखा गुप्ता ने दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
  • नीतीश, चिराग और मांझी शपथ ग्रहण में नहीं आए.
  • नीतीश ‘प्रगति यात्रा’ पर, चिराग दुबई में, मांझी बना रहे सीट बंटवारे पर दबाव.

नई दिल्ली. दिल्ली का चुनावी दंगल पूरा हुआ. बीजेपी विजेता बनकर उभरी. गुरुवार को रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 6 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच पर बिहार के तीन बड़े नेताओं की मौजूदगी हैरान कर गई. बीजेपी ने एनडीए के सभी सहयोगियों को शपथ ग्रहण में बुलाया था. बिहार सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्रियों- चिराग पासवान और जीतन राम मांझी का न पहुंचना राजनीतिक कयासबाजी की वजह बन गया. बिहार में इसी साल के आखिर में चुनाव होने हैं. विपक्षी राजद ने इसी बात के आधार पर दावा कर दिया कि एनडीए एकजुट नहीं है! आखिर नीतीश, चिराग और मांझी गुरुवार को दिल्ली क्यों नहीं आए?

‘यही NDA की सच्चाई’, RJD ने साधा निशाना

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने इस सियासी घटनाक्रम पर कहा कि ‘क्षेत्रीय दल बीजेपी से डरे हुए हैं कि नीतीश कुमार का हाल महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे जैसा न हो जाए. बीजेपी छोटी पार्टियों को निपटा देगी.’ मीडिया से बातचीत में किशोर ने कहा कि ‘बीजेपी दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह को NDA की ताकत के तौर पर दिखाने का प्रयास कर रही है. लेकिन सच्चाई यह है कि बिहार में जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां के बीजेपी के अपने घटक दल जैसे नीतीश कुमार दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आए. ललन सिंह और संजय झा को भेजा. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मौजूद नहीं रहे. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी नहीं आये. यही एनडीए की सच्चाई है.’

क्यों नहीं आए नीतीश, चिराग और मांझी?

  • नीतीश कुमार इन दिनों बिहार में ‘प्रगति यात्रा’ पर निकले हुए हैं. उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को दिल्ली भेजा.
  • केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान फिलहाल दुबई में हैं. वह भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. उनकी पार्टी से भी कोई नहीं आया.
  • हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक और पूर्व बिहार सीएम जीतन राम मांझी भी शपथ ग्रहण समारोह से नदारद रहे. उनका कोई प्रतिनिधि भी समारोह में नहीं शामिल हुआ. रिपोर्ट्स के अनुसार, मांझी सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी पर दबाव बना रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल छोड़ने तक की धमकी दे डाली थी.

दिल्ली में बीजेपी सरकार, क्या बोले NDA के नेता?

गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में छह विधायकों – प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली. एनडीए के कई नेताओं ने रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जाहिर की.

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, ‘अच्छी बात है कि महिलाओं को प्रतिनिधित्व करने का वापस से मौका मिल रहा है. एनडीए की सरकार ने हर बार आधी आबादी की बात कही है. बिहार की बात करें तो यहां पर भी महिलाओं को लोकल लीडरशिप देकर आगे बढ़ाया जा रहा है, जो बहुत ही सराहनीय है. देश में दिल्ली का महत्व है. उम्मीद है कि रेखा जी दिल्ली में विकास के स्वर्णिम युग की शुरुआत करेंगी.’

बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा, ‘भाजपा महिलाओं का सम्मान करने वाली पार्टी है और मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार ने बिहार निगम में 50 प्रतिशत और नौकरी में 35 प्रतिशत महिलाओं को मौका दिया. भाजपा और एनडीए में महिलाओं का भी सम्मान होता है, दूसरी किसी पार्टी में नहीं है.’

homenation

दिल्ली: BJP सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में क्यों नहीं आए नीतीश, चिराग और मांझी?

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *