पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार की एक दिवसीय यात्रा पर भागलपुर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री अब बार-बार बिहार आएंगे। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्‍वी ने कहा कि इस साल बिहार में चुनाव होना है। प्रधानमंत्री के अलावा उनके मंत्री बार-बार आएंगे। उनकी पार्टी के लोग आएंगे। सवालिया लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं, तो क्या बेरोजगारी खत्म करने आ रहे हैं? बिहार की गरीबी खत्म करने आ रहे हैं? पलायन रोकने आ रहे हैं क्या? साक्षरता के मामले में, प्रति व्यक्ति आय के मामले में बिहार सबसे पीछे है। बिहार को उन्होंने दिया क्या है? प्रधानमंत्री हैं, उन्हें कौन रोकेगा, आना ही चाहिए।

तेजस्वी ने पूछा एक से बढ़कर एक सवाल

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जब पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं दे पाए, तो और क्या उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस साल बिहार में चुनाव होने वाले हैं। इसलिए PM के साथ-साथ उनके मंत्री और पार्टी के लोग भी बार-बार बिहार आएंगे। तेजस्वी ने चुटकी लेते हुए पूछा कि क्या PM मोदी बिहार की बेरोजगारी दूर करने आ रहे हैं? क्या वो गरीबी मिटाने आ रहे हैं? क्या वो पलायन रोकने के लिए आ रहे हैं? उन्होंने सवाल किया कि बिहार साक्षरता और प्रति व्यक्ति आय में सबसे पीछे है, ऐसे में PM मोदी ने बिहार को क्या दिया है?

तेज प्रताप ने नीतीश के बेटे को दिया ऑफर

इधर, बिहार के पूर्व मंत्री और राजद के नेता तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कहा कि इससे बिहार को कोई लाभ नहीं होने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा को लेकर तेज प्रताप ने अपने अंदाज में कहा कि ‘निशांत जी को राजद में आ जाना चाहिए।’

सोमवार को पीएम मोदी आ रहे बिहार

पीएम मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, पीएम मोदी मोतिहारी में निर्मित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत विकसित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंडिजिनस ब्रीड्स का उद्घाटन करेंगे। यह केंद्र किसानों को आधुनिक प्रजनन तकनीकों का प्रशिक्षण देगा और भारतीय नस्लों के पशुओं के प्रजनन को बढ़ावा देगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *