Mohammed rizwan after india beat pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच के बाद मोहम्मद रिजवान ने बताया कि उनकी टीम से कहां गलती हुई. उनके अनुसार विराट कोहली और शुभमन गिल मैच को उनकी टीम से दूर ले गए.

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. उनके अनुसार वह टॉस जीतने का फायदा नहीं उठा पाए. उन्होने मैच के बाद कहा, “हमने टॉस जीता, लेकिन हमें टॉस का फ़ायदा नहीं मिला. उनके गेंदबाज़ों ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की.”

हमने बहुत गलतियां की- मोहम्मद रिजवान 

मैं और सऊद शकील, हम पारी को अंत तक ले जाना चाहते थे. लेकिन हमारा शॉट सिलेक्शन खराब रहा. उन्होंने हमें दबाव में डाल दिया. जब भी आप हारते हैं, तो आप सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते. हम दबाव बनाना चाहते थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए.

रिजवान ने आगे कहा, “विराट कोहली और शुभमन गिल ने बहुत शानदार बल्लेबाजी की. दोनों मैच को हमारी टीम से दूर ले गए. हमें अपनी फील्डिंग में सुधार करने की आवश्यकता है. हमने इस मैच में बहुत सारी गलतियां की है.”

6 विकेट से जीता भारत 

टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी. बाबर आजम के रूप में पाकिस्तान को पहला झटका बहुत जल्दी लगा. वह 23 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार हुए. इसके बाद इमाम उल हक़ को अक्षर पटेल ने रन आउट किया. सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला जरूर लेकिन वह तेज गति से रन बनाने में असफल रहे. अक्षर पटेल ने इस साझेदारी को तोड़ा और रिजवान को बोल्ड किया. 

पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन सऊद शकील ने बनाए, उन्होंने 62 रनों की पारी खेली. उन्हें हार्दिक पांड्या ने आउट किया. हार्दिक पांड्या ने मैच में 2 विकेट चटकाए. भारत के लिए सबसे अधिक विकेट कुलदीप यादव ने लिए. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तेज शुरुआत की. रोहित 20 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल 46 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली ने अपना शतक पूरा किया. इससे पहले उन्होंने 14 रन बनाने के साथ वनडे करियर में 14 हजार रन पूरे किए. श्रेयस अय्यर ने 56 रनों की पारी खेली. भारत ने 6 विकेट से मुकाबले को जीत लिया.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *