24 फरवरी का इतिहास: स्टीव जॉब्स का जन्म, सचिन ने मारे थे 200... जानें और क्या-क्या हुआ?

24 फरवरी का इतिहास

इतिहास के पन्नों में 24 फरवरी एक बेहद अहम तारीख है, इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी हैं जिसकी वजह से ये तारीख अपने आप में खास बन गई. 24 फरवरी को ही एप्पल कंपनी के को फाउंडर स्टीव जॉब्स का जन्म हुआ था. स्टीव जॉब्स वो नाम है जिसमें स्मार्टफोन्स की दुनिया ही बदल दी है. आज हम जो भी स्मार्टफोन्स के नाम पर देख रहे हैं इसकी शुरुआत एक तरह से स्टीव जॉब्स ने ही की थी. उन्होंने पहला आईफोन लॉन्च किया था और मोबाइल कंपनियों के बीच तहलका मचा दिया था.

स्टीव जॉब्स ने अपनी मिनी बस और दोस्त का कुछ सामान बेचकर दोस्तों के साथ कंपनी खोली थी और कंप्यूटर से लेकर मोबाइल फोन के निर्माण में पूरी दुनिया का नजरिया बदलकर रख दिया था. स्टीव जॉब्स के अलावा 24 फरवरी को ही जयललिता की जन्मतिथि भी है. जयललिता ने मूवी एक्ट्रेस के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और राजनीति में ऐसी छाप छोड़ी कि हर कोई उन्हें आज भी अम्मा के नाम से जानता है. जयललिता 6 बार तमिलनाडु से एआईडीएमके पार्टी से सीएम रहीं हैं. 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए क्रिकेट का भगवान माने जाने वाले भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने वन डे मैच में अपने करियर का पहला दोहरा शतक मारा था.

24 फरवरी का इतिहास: आज के दिन की खास घटनाएं-

  • 1739 ईरान के शासक नादिर शाह की सेना ने भारत के मुगल बादशाह मोहम्मद शाह की फौज को करनाल की लड़ाई में पराजित किया.
  • 1942 द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी प्रचार का मुकाबला करने के लिए वॉयस ऑफ अमेरिका ने जर्मन भाषा में अपना पहला प्रसारण किया.
  • 1948 दक्षिण भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री, अन्नाद्रमुक की नेता और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता का जन्म हुआ.
  • 1955 एप्पल कंपनी के सह-संस्थापक और दुनिया के मशहूर टेक उद्यमी स्टीव जॉब्स का जन्म.
  • 1961 मद्रास सरकार ने राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु रखने का निर्णय लिया.
  • 1981 ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस चार्ल्स और लेडी डायना की शादी की आधिकारिक घोषणा बकिंघम पैलेस से की गई. उनकी शादी 29 जुलाई 1981 को संपन्न हुई.
  • 1983 असम में जातीय और राजनीतिक हिंसा के चलते तीन सप्ताह में 1300 से अधिक लोगों की जान चली गई.
  • 2002 कनाडा ने पुरुष आइस हॉकी प्रतियोगिता में 50 वर्षों बाद पहला स्वर्ण पदक जीता. इससे तीन दिन पहले, कनाडा की महिला आइस हॉकी टीम ने भी स्वर्ण पदक जीता था.
  • 2013 राउल कास्त्रो को दूसरे कार्यकाल के लिए क्यूबा का राष्ट्रपति चुना गया.

इस दिन की उल्लेखनीय मौतें

1967: उस्मान अली, हैदराबाद के अंतिम आधिकारिक निज़ाम जो स्वतंत्रता के बाद भारत में शामिल हो गए.

1986: रुक्मिणी देवी अरुंडेल, भारतीय नृत्यांगना, कोरियोग्राफर और शास्त्रीय नृत्य शैली भरतनाट्यम की अग्रणी.

2018: श्रीदेवी, भारतीय अभिनेत्री जिन्होंने तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों जैसे इंग्लिश विंग्लिश और मिस्टर इंडिया में काम किया.

इस दिन के प्रसिद्ध जन्मदिन

1948: जयललिता, भारतीय अभिनेत्री से राजनीतिज्ञ बनीं, जिन्होंने AIADMK पार्टी की नेता और चौदह वर्षों से अधिक समय तक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया.

1955: स्टीव जॉब्स, अमेरिकी दूरदर्शी, उद्यमी और व्यवसायी जिन्होंने प्रौद्योगिकी दिग्गज एप्पल इंक की सह-स्थापना की और आईपॉड और आईफोन के लॉन्च की देखरेख की.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *