Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने कई सारी अजीब घटनाएं देखी होंगी. वैसे भी दुनिया में अजीबोगरीब घटनाएं अक्सर चर्चा में रहती हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना घटी जिसने सबको हैरान कर दिया. एक मॉल में ऊंट को गुब्बारों के सहारे हवा में उड़ते देखा गया. इस नजारे ने वहां मौजूद लोगों को दंग कर दिया और हर कोई वहां खड़े होकर इसका वीडियो बनाने लगा, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मॉल के अंदर का सीन दिखाया गया है जिसमें काफी सारे लोग हवा में उड़ते ऊंट को देखकर अपने दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं.
हवा में उड़ता दिखा ऊंट
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने सभी के होश फाख्ता कर दिए हैं. आपने ऊंट को अक्सर रेगिस्तान के जहाज के रूप में देखा होगा. लेकिन इंटरनेट पर वायरल वीडियो में ये रेगिस्तान का जहाज हवाई जहाज बनता दिखाई दिया. जहां मॉल में ऊंट को गुब्बारों के साथ बांधा हुआ है और ऊंट किसी हवाई जहाज की तरह हवा में तैरता दिखाई दे रहा है. यह घटना एक बड़े शॉपिंग मॉल में हुई, जहां प्रमोशन के लिए गुब्बारों का इस्तेमाल किया जा रहा था. वीडियो दुबई के एक मॉल का बताया जा रहा है जहां पर टेक और एआई की पावर का प्रदर्शन किया जा रहा था.
क्या इसके पीछे की सच्चाई
जी हां, वीडियो में दिख रहा ये ऊंट असली नहीं है. बल्कि एआई की तकनीक से इसे ऐसा दिखाया गया है कि ऊंट हवा में गोते लगा रहा है. फ्लाइंग कैमल्स यानी उड़ने वाले ऊंटों वाला शो अक्सर दुबई के मॉल्स में दिखाया जाता रहा है. मार्केटिंग इवेंट्स हो या टेक एग्जिबिशन हर इवेंट में इस तरह के शो लोगों को दिखाए जाते हैं जिससे लोगों को पता लगे कि एआई किस कदर तरक्की कर रहा है. ऐसे में दुबई के मॉल्स या दूसरी जगहों पर फ्लाइंग कैमल्स शोज में ऊंटों को ऐसे दिखाया जाता है, जैसे कि वे हकीकत में उड़ रहे हों.
यह भी पढ़ें: जापान के स्कूलों मे ऐसे दिया जाता है मिड-डे मील! देखिए भारत से कितना अलग है, वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को globe नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….जब एआई तकनीक अपने चरम पर हो. एक और यूजर ने लिखा…दुनिया कहां से कहां निकल गई है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….अगर ऊंट ने पूप कर दिया तो इन लोगों का क्या होगा.
यह भी पढ़ें: तीन फुट का घर, कीमत ढाई करोड़! क्रेज ऐसा कि चंद दिनों में बिक गया ये मुजस्सिमा