भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल की. भारतीय टीम की जीत में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का अहम रोल रहा. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कोहली ने नाबाद 100 रन बनाकर भारतीय टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया. कोहली ने 111 गेंदों पर पारी में 7 चौके लगाए. कोहली के वनडे इंटरनेशनल करियर का ये 51वां शतक रहा.

…तो शतक नहीं बना पाते विराट कोहली

इस मुकाबले में एक मौका ऐसा आया जब विराट कोहली आउट हो सकते थे. वो भी खुद की एक गलती से. दरअसल कोहली ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक मौके पर पाकिस्तानी फील्डर के थ्रो को अपने हाथ से रोका था और वह नॉन-स्ट्राइकर छोर पर आराम से क्रीज पार कर गए थे. कोहली उस समय 41 रन पर थे.

विराट कोहली का ऐसा करना आईसीसी के नियमों के विपरीत था और वह ‘obstructing the field'(फील्ड में बाधा उत्पन्न करना) की वजह से आउट हो सकते थे. हालांकि पाकिस्तान के किसी फील्डर ने अपील नहीं किया, जिसके कारण किंग कोहली बच गए. यह वाकया पारी के 21वें ओवर में हुआ.

उस ओवर में हारिस रउफ की पांचवी गेंद पर कोहली ने सिंगल लिया. नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थ्रो सटीक नहीं आया था, लेकिन कोहली ने गेंद को अपने दस्ताने के सहारे रोक दिया. हालांकि कोहली का इरादा खेल के पेस को बाधित करने का नहीं था. कोहली ने आराम से रन पूरा किया, लेकिन पाकिस्तान के पास अपील करने का विकल्प था.

विराट कोहली ने थ्रो रोकने से पहले ज्यादा नहीं सोचा, लेकिन भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर जो हुआ उससे खुश नहीं थे. गावस्कर ने कहा कि यदि पाकिस्तान के किसी फील्डर ने अपील करने का फैसला किया होता तो उन्हें ‘फील्ड में बाधा पहुंचाने’ के लिए आउट दिया जा सकता था और यहां तक ​​कि उन्होंने स्टार बल्लेबाज को ऐसी कोई हरकत न करने की सलाह भी दी. ICC के नियम 37.1 के मुताबिक एक बल्लेबाज को फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिया जा सकता है.

विराट कोहली की शतकीय पारी से टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिद्धू काफी प्रभावित हैं. सिद्धू के मुताबिक कोहली ने ऐसी पारी खेलकर बता दिया है कि वो फिलहाल संन्यास नहीं लेने वाले हैं. सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘इस शतक के बाद मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अगले 2 या 3 साल तक खेलेंगे और 10 या 15 शतक और लगाएंगे. यह आप मुझसे कह सकते हैं. अगर मैं सचिन तेंदुलकर को देखूं तो वह हमेशा बैकफुट पंच लगाते थे. विराट कोहली को देखिए, जब वह अपना सिर स्थिर रखते हैं और खूबसूरती से कवर ड्राइव करते हैं, तो आपको पता चल जाता है कि वह वापस आ गए हैं.’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *