F80ba81618ce2224b6340644b2253a09

आम में कली आने के बाद फूल आने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में किसानों को खास प्रबंधन की जरूरत है, ताकि आम के फल ज्यादा न गिरें। फूल आने के बाद फलों का निर्माण बेहतर तरीके से होना चाहिए। ऐसे में किसान एक सस्ती दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आम में अच्छे से फल लग सकेंगे।

दरअसल, आम की बागवानी करने वाले किसानों के लिए आम की सिंचाई, जुताई, कीट प्रबंधन करना बहुत जरूरी है। ताकि फलों को कीटों के हमले से बचाया जा सके। इसके साथ ही आम की फलन क्षमता बढ़ाने के लिए प्लेनोफिक्स नामक दवा को बहुत कारगर माना गया है, जिससे आम का बेहतर उत्पादन हासिल किया जा सके।

भारत-पाक मैच के बाद ट्रोल हुए आईआईटी बाबा, गलत निकली भविष्यवाणी

इस दवा का छिड़काव करें

क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र चियांकी के कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद कुमार ने लोकल 18 को बताया कि अभी आम के पेड़ में बौर आने का समय है। ऐसे में आम में कई तरह की परेशानियां बढ़ जाती हैं। इससे बचाव के लिए किसानों को प्लेनोफिक्स दवा का छिड़काव करना बेहद जरूरी है। इससे आम का पेड़ हमेशा फलों से लदा रहेगा।

अनुशंसित मात्रा का छिड़काव करें।

उन्होंने आगे बताया कि किसान इसके लिए प्लेनोफिक्स दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो बाजार में 100 रुपये में 100 मिली लीटर में उपलब्ध है। पेड़ पर केवल अनुशंसित मात्रा का ही छिड़काव करें। यदि अनुशंसित मात्रा से अधिक इसका उपयोग किया जाता है, तो इसके दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि 1 मिली दवा को 4.5 लीटर पानी में मिलाकर कलियों पर छिड़काव करें।

6 रुपए की दवा पूरे पेड़ के लिए रामबाण है।

उन्होंने बताया कि अगर आपका आम का पेड़ 50 साल पुराना है तो एक पेड़ के लिए 30 लीटर पानी में करीब 6 मिली दवा मिलाएं। इतनी दवा की कीमत 6 रुपये है। इसका इस्तेमाल तब करें जब आम के पेड़ पर लगे फल मटर के दाने जितने बड़े हो जाएं। इस दवा के छिड़काव के बाद फल गिरते नहीं हैं, बल्कि पूरा पेड़ फलों से लदा हुआ दिखता है। इससे आप पेड़ से 4 से 5 क्विंटल तक फल ले सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान,

रासायनिक रूप से यह अल्फा नेफ्थैलिक एसिटिक एसिड है, जिसे अनुशंसित मात्रा से अधिक मात्रा में छिड़कने पर साइड इफेक्ट हो सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर आप अनुशंसित मात्रा से अधिक मात्रा में छिड़कते हैं तो आपके फल गिरने लगेंगे और आपको लाभ की जगह नुकसान हो सकता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *