अंकित तिवारी, नोएडा: नोएडा के सेक्टर-61 में चार दिन पहले ही काम करने आए नौकर ने एक नामी रियल एस्टेट कंपनी के डायरेक्टर की पत्नी को घर में बंधक बनाकर वारदात की। बदमाशों ने महिला को कमरे में बंधक बनाकर उनसे घर की चाबी ली और जूलरी और प्रॉपर्टी के पेपर लेकर फरार हो गए। 22 फरवरी की घटना में पीड़िता सुमन देवी ने रविवार को सेक्टर-58 थाने में शिकायत दी है।इस मामले में पुलिस ने बीएनएस के सेक्शन 305 (घर में चोरी) और 127(2) (किसी को जबरन बंधक बनाना) की धारा में नौकर राहुल और उसके दो अज्ञात साथियों पर केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, दी गई शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

इस मामले में डीसीपी यमुना प्रसाद सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश में चार टीमों को लगाया गया है। घटनास्थल के आसपास के सभी कैमरों को चेक किया जा रहा है। साथ ही राहुल के बारे में जो जानकारी मिली हैं, पुलिस की टीम उसे भी वेरिफाई कर रही है।

चोरी कर फॉर्च्युनर में हुए फरार

शिकायत में डायरेक्टर की पत्नी सुमन देवी ने बताया कि 22 फरवरी को वह घर में अकेली थीं। शाम 6:30 बजे राहुल ने अपने दो साथियों की मदद से उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और अलमारियों की चाबी ले ली। इसके बाद आरोपियों ने घर में वारदात की और सामान लेकर उनकी ही फॉर्च्युनर गाड़ी से फरार हो गए। हालांकि बदमाशों ने कार को उसी सेक्टर में एक मंदिर के पास छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से गाड़ी बरामद कर ली। पुलिस इस रूट के सभी कैमरों को चेक कर रही है। साथ ही गाड़ी को जिस पॉइंट पर छोड़ा था, उससे जाने वाले सभी रास्तों को पुलिस की एक टीम चेक कर रही है।

बेटी के माध्यम से आया था नौकर

डायरेक्टर का परिवार सेक्टर-61 के मकान में रहता है। घर के काम के लिए उन्हें नौकर की जरूरत थी। इसके लिए बेटी के यहां काम करने वाले कर्मचारी ने मधुबनी (बिहार) के रहने वाले राहुल को चार दिन पहले ही काम पर रखवाया था। राहुल घर के काम को संभाल रहा था। एक सीनियर पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस मामले में राहुल के पते को वेरिफाई कराया जा रहा है। इसके अलावा उसका वेरिफिकेशन था या नहीं, इस बारे में जानकारी ले रहे हैं। वहीं शुरुआती जांच में पुलिस को राहुल के आधार पर दिए पते के अलावा कोई और जानकारी नहीं मिली है।

पुलिस के अनुसार, शिकायत में अभी तक पीड़िता ने बदमाशों के जूलरी और पेपर लेकर जाने की जानकारी दी है। परिवार को कुल नुकसान के आकलन के बाद सूचना देने के लिए कहा है। ऐसे में पुलिस इस डिटेल का इंतजार कर रही है। पुलिस को अंदेशा है कि राहुल ने शुरुआती दिनों में जानकारी ले ली थी कि घर में कीमती सामान कहां रखा है। बाद में साथियों की मदद से वारदात कर फरार हो गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *