Agency:News18Hindi

Last Updated:

Mumbai Heatwave Alert: मुंबई में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. शहर के कई इलाकों में फरवरी में ही तापमान बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 48 घंटों तक राहत मिलने की संभावना नह…और पढ़ें

Heatwave: IMD का 3 दिनों के लिए अलर्ट, 38 डिग्री सेल्सियस में तप रहा जुहू बीच

अभी से तप रहा है मुंबई.

हाइलाइट्स

  • मुंबई में 3 दिनों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी.
  • तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा.
  • ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में भी येलो अलर्ट.

Mumbai Heatwave Alert: आमतौर पर मुंबई में होली तक बारिश जारी रहती थी उसके बाद धीरे-धीरे गर्मी का एहसास बढ़ता था. अमूमन जनवरी-फरवरी में मुंबई की मौसम सुहावना बना रहता था, मगर अभी हालात ऐसे हो गए हैं कि फरवरी के आखिर हफ्ते में पूरा शहर तप रहा है. इतनी गर्मी की मई-जून के बारे में सोचते ही लोगों की रूह कांप जा रही है. दरअसल, सोमवार से ही मुंबई का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. पंखे, कूलर या एसी के बिना लोगों की जीना असंभव कर दिया है. मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी के साथ-साथ कोंकण बेल्ट में भीषण गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, रत्नागिरी और रायगढ़ जिलों के लिए 25 और 26 फरवरी को हीटवेव की चेतावनी जारी की. मुंबई में सोमवार को फरवरी में पिछले पांच सालों में सबसे तापमान दर्ज किया गया. आईएमडी की सांताक्रूज़ वेधशाला ने दिन का तापमान 38.4 डिग्री दर्ज किया, जो सामान्य से 6.4 डिग्री ज़्यादा है. इससे पहले, फरवरी में सबसे ज़्यादा तापमान 28 फरवरी, 2020 को दर्ज किया गया था, जब सांताक्रूज़ वेधशाला ने 38.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया था.इस बीच, कोलाबा स्थित आईएमडी की तटीय वेधशाला ने सोमवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री दर्ज किया, जो सामान्य से 6.2 डिग्री अधिक था.

कब मिलेगा राहत
मौसम विभाग की माने तो न केवल मुंबई बल्कि तटीय भागों, समुद्री बीच जैसे कि जूहू बीच काफी भीषण गर्मी से जूझ रहा है. यहां गर्मी और आर्द्र मौसम की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, आईएमडी के साइंटिस्ट डॉ. सोमा सेन रॉय ने बताया कि, ‘पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है. इसके परिणामस्वरूप, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश बढ़ने लगेगी. हमारे पास 26-28 को भारी बारिश की चेतावनी है. इस बीच, 27 फरवरी से बारिश की फ्रिक्वेंसी बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं.’

आईएमडी ने क्या कहा
वहीं, एक अन्य साइंटिस्ट सुषमा नायर ने बताया, ‘मुंबई का मौसम गर्म और आर्द्र बना रहेगा और हम अभी तक कोई हीटवेव अलर्ट जारी नहीं कर रहे हैं. पूर्वी हवा बहने के कारण तापमान अधिक है, जिससे समुद्री हवा आने में देरी हो रही है. यह कम से कम तीन दिन और जारी रहने वाला है.’

अभी राहत के आसार नहीं
वहीं, एक अन्य, मौसम विज्ञानी ऋषिकेश आग्रे ने एक्स पर अपने हैंडल Mumbai Rains पर पोस्ट किया, ‘मुंबई और एमएमआर में अगले 48 घंटों (24-26 फरवरी) तक लू चलेगी. कल्याण और भीतरी इलाकों में तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. सांताक्रूज और पश्चिमी लाइन 37 डिग्री सेल्सियस, दक्षिण मुंबई 34-36 डिग्री सेल्सियस, ठाणे 40 डिग्री सेल्सियस, नवी मुंबई 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है.

homenation

Heatwave: IMD का 3 दिनों के लिए अलर्ट, 38 डिग्री सेल्सियस में तप रहा जुहू बीच

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *