General Upendra Dwivedi: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी फ्रांस के चार दिवसीय दौरे पर हैं. यहां पहुंचते ही उनका विेशेष स्वागत किया गया. लेस इनवैलिड्स में फ्रांसीसी सेना की ओर से उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. इंडियन आर्मी के सोशल मीडिया के हैंडल से इस सम्मान की तस्वीरें साझा की गई हैं.
इसके साथ ही जनरल द्विवेदी ने फ्रांसीसी सेना प्रमुख जनरल पियरे शिल से भी बातचीत की. दोनों सैन्य प्रमुखों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के अलग-अलग पहलुओं, दोनों सेनाओं के बीच सैन्य संबंधों को और मजबूत करने और वैश्विक शांति एवं सुरक्षा के प्रति आपसी प्रतिबद्धता को बढ़ाने के संबंध में बातचीत हुई.
#GeneralUpendraDwivedi #COAS, during his ongoing official visit to #France reviewed the Guard of Honour at Les Invalides. #COAS also interacted with General Pierre Schill, CEMAT (French Army Chief). The discussions were aimed at aspects of bilateral #DefenceCooperation, further… pic.twitter.com/IS5wMw2UXO
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) February 25, 2025
आर्मी चीफ पेरिस ने मिलिट्री स्कूल और इंस्टीट्यूशन कॉम्प्लेक्स ‘इकोले मिलिटेयर’ भी गए. यहां उन्होंने फ्यूचर कॉम्बैट कमांड (CCF) के बारे में जानकारी ली. इसके बाद जनरल द्विवेदी वर्सेल्स में बैटल लैब टेरे का दौरा भी किया.
जनरल द्विवेदी की इस फ्रांस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को मजबूत करना, सहयोग के नए रास्ते तलाशना और दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाना है.
ऐसा है अगले तीन दिन का पूरा कार्यक्रम
जनरल द्विवेदी 25 फरवरी को मार्सिले जाएंगे. यहां वे फ्रांस आर्मी की तीसरी डिवीजन का दौरा करेंगे. अगले दिन वे कार्पियाग्ने जाएंगे और स्कॉर्पियन डिवीजन के प्रदर्शन को देखेंगे.
27 फरवरी को जनरल द्विवेदी प्रथम विश्व युद्ध में भाग लेने वाले भारतीय सैनिकों के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए न्यूवे चैपल में भारतीय युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे. इसी दिन वह फ्रांसीसी संयुक्त स्टाफ कॉलेज, इकोले डे गुएरे में एक लेक्चर भी देंगे, जिसमें वह आधुनिक युद्ध की विकासशील प्रकृति और भारत की रणनीतिक दृष्टि पर अपना नजरिया रखेंगे.
यह भी पढ़ें…
Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग पर यूएन में पास हुआ प्रस्ताव, भारत-चीन किसके साथ, किसे किया वोट, जानें