रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने असम समिट के दौरान बड़ा ऐलान किया है. उन्‍होंने कहा कि असम में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश अगले 5 साल में करेगी. इस निवेश के साथ ही रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का असल में निवेश 4 गुना हो जाएगा. उन्होंने कहा कि उनका प्‍लान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेटा सेंटर, बायोगैस के ग्‍लोबल हब, मेगा फूड पार्क, सात सितारा ओबेरॉय होटल और रिलायंस रिटेल स्टोर की संख्या को दोगुना करना है. 

एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट में अंबानी ने कहा, ‘रिलायंस असम में AI-रेडी डेटा सेंटर स्थापित करेगी. इससे छात्रों को AI-अस्सिस्‍टेड टीचर्स से लाभ मिलेगा. मरीजों को एआई-अस्सिस्‍टेड डॉक्टर्स से लाभ मिलेगा. एग्रीकल्‍चर को एआई-अस्सिस्‍टेड फार्मर से लाभ होगा और एआई असम के युवाओं को घर से सीखने और घर से कमाने में मदद मिलेगी.’ 

बॉयोगैस का हब बनेगा असम 
अंबानी ने कहा कि 2018 में पिछले शिखर सम्मेलन में रिलायंस ने राज्य में 5000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 12,000 करोड़ रुपये कर दिया गया. रिलायंस सरकार की नई नीति के अनुरूप असम को क्‍लीन और ग्रीन एनर्जी का केंद्र बनाएगी, जिसमें परमाणु ऊर्जा भी शामिल है. उन्होंने कहा, ‘रिलायंस असम में बंजर भूमि पर बायोगैस या CBG के दो विश्व स्तरीय केंद्र बनाएगी. इनसे सालाना 8 लाख टन क्‍लीन बायोगैस का उत्पादन होगा, जो हर दिन 2 लाख यात्री वाहनों को ईंधन देने के लिए पर्याप्त है.’

रिलायंस स्‍टोर्स की बढ़ेगी संख्‍या 
रिलांयस ग्रुप एक मेगा फूड पार्क भी स्‍थापित करेगा, जिससे असम के एग्रीकल्‍चर और बागवानी उत्‍पादों को लाभ मिलेगा. अंबानी ने कहा कि हमने असम में Campa और पैकेज्‍ड ड्रिंकिंग वाटर की एक चेन के लिए पहले ही विश्‍व स्‍तरीय बॉटलिंग प्‍लांट लगा दिया है. उन्होंने कहा कि रिलायंस अगले पांच वर्षों में देश में रिलायंस रिटेल स्टोर्स की संख्या भी लगभग 400 से बढ़ाकर 800 से अधिक करेगी. 

रेशम उद्योग को बढ़ावा देगी रिलायंस 
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने कहा कि असम में हाई लेवल पर अर्थव्‍यवस्‍था को बढ़ावा देने के लिए रिलायंस राज्‍य के मध्‍य में एक शानदार सात सितारा ओबेरॉय होटल का निर्माण करेगी. इन पांच पहलों से असम के युवाओं के लिए डायरेक्‍ट और इनडायरेक्‍ट तौर से हजारों रोजगार के अवसर पैदा होंगे. रिलायंस फाउंडेशन अपने ‘स्‍वदेश’ स्‍टोर के साथ राज्‍य सरकार के साथ मिलकर ‘ग्रीन गोल्‍ड’ या बांस और रेशम उद्योग को बढ़ावा देगा. 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *