Last Updated:

PM Modi Russia Visit: PM मोदी विक्ट्री डे परेड के मौके पर रूस जा सकते हैं. खुद व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय पीएम को न्योता भेजा है. 9 मई का दिन द्वितीय विश्व युद्ध में जीत की वर्षगांठ है.

PM मोदी विक्ट्री डे परेड के मौके पर जा सकते हैं रूस, क्यों खास है 9 मई का दिन

PM Modi Russia Visit: पीएम मोदी 9 मई को जा सकते हैं रूस.

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी 9 मई को रूस जा सकते हैं.
  • पुतिन ने पीएम मोदी को विक्ट्री डे परेड का न्योता भेजा.
  • 9 मई द्वितीय विश्व युद्ध में जीत की वर्षगांठ है.

PM Modi Russia Visit: पीएम मोदी एक बार फिर रूस की यात्रा पर जाने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विक्ट्री डे परेड के मौके पर 9 मई को रूस जाएंगे. रूसी न्यूज एजेंसी TASS ने यह जानकारी दी है. पीएम मोदी को  रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने 9 मई को विक्ट्री डे परेड पर आमंत्रित किया है. इस तरह से पीएम मोदी उस दिन रूस जाने का प्लान बना सकते हैं. हालांकि, भारत सरकार की ओर से अब तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

अगर पीएम मोदी रूस जाते हैं तो यह 2025 की उनकी पहली आधिकारिक रूस यात्रा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2024 में दो बार रूस की यात्रा पर गए थे. जुलाई में पीएम मोदी का द्विपक्षीय दौरा था, जबकि अक्टूबर में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी रूस गए थे. वहीं, पर कजान शहर में उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई थी.

क्यों खास है 9 मई का दिन
अब सवाल है कि आखिर 9 मई को ही पीएम मोदी रूस क्यों जाएंगे? आखिर रूस के लिए 9 मई का दिन क्यों अहम है. दरअसल,  9 मई का दिन रूस के लिए ऐतिहासिक दिन है. यही वह दिन है, जब द्वितीय विश्व में उसकी जीत हुई थी. यह सेकेंड वर्ल्ड वॉर में जीत की वर्षगांठ है. 1945 में दूसरे विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर दर्ज जीत के उपलक्ष्य में रूस हर साल 09 मई को अपना वार्षिक विजय दिवस यानी विक्‍ट्री डेट मनाता है.

भारत-रूस की दोस्ती और गहरी
भारत और रूस की दोस्ती से दुनिया वाकिफ है. समय-समय पर दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष मिलते रहते हैं. इससे भारत और रूस की दोस्ती का रंग और गहरा होता जाता है. दोनों देश मुश्किल वक्त में एक-दूसरे की मदद करते रहते हैं. यूक्रेन जंग पर भी भारत ने रूस का कभी साथ नहीं छोड़ा. हालांकि, युद्ध खत्म करने के लिए पीएम मोदी पुतिन को बार-बार कहते रहे हैं. पीएम मोदी तो पिछली यात्रा में बुद्ध और युद्ध का संदेश भी सुना आए थे.

homenation

PM मोदी विक्ट्री डे परेड के मौके पर जा सकते हैं रूस, क्यों खास है 9 मई का दिन

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *