CUET UG 2025: जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें कहां करना होगा अप्लाई, NTA ने लाॅन्च की नई वेबसाइट

एनटीए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.
Image Credit source: getty images

कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2025) 2025 के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी 2025 के लिए नई वेबसाइट लाॅन्च की है. अप्लाई नई वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर करना होगा. इसी पर एनटीए नोटिफिकेशन और सीयूईटी यूजी परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी साझा करेगा.

वेबसाइट पर एनटीए ने रजिस्ट्रेशन के समय एप्लीकेशन फीस जमा करते समय समस्याओं के समाधान के लिए नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार एप्लीकेशन फीस का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक और एचडीएफसी बैंक के माध्यम से किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त नई वेबसाइट पर केंद्रीय, राज्य, निजी, डीम्ड-टू-बी और अन्य सरकारी विश्वविद्यालयों की लिस्ट भी दी गई है, जो CUET UG 2025 में शामिल होंगे.

CUET UG 2025: इस बार क्या है नया?

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि एक विशेषज्ञ पैनल की सिफारिशों के बाद CUET UG एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) होगी, जो पहले के हाइब्रिड मोड से अलग होगी. छात्र 12वीं में पढ़े गए विषयों के बावजूद अन्य सब्जेक्ट से भी इस बार एग्जाम दे सकेंगे और सफल होने पर दाखिला भी ले सकेंगे.

CUET UG 2025 Subject: कम किए जाएंगे सब्जेक्ट

यूजीसी ने यह भी घोषणा की है कि विषयों की संख्या 63 से घटाकर 37 कर दी जाएगी. हटाए गए विषयों में प्रोग्राम के लिए प्रवेश सामान्य योग्यता परीक्षा (GAT) के अंकों के आधार पर होगा. सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन 13 विभिन्न भाषाओं असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी जल्द ही सीयूईटी यूजी 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर सकती है.

अधिसूचना जारी होने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. इस परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स डीयू, जेएनयू और बीएचयू सहित विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालयों, प्राइवेट यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में एडमिशन लें सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़े – CSIR UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *