Last Updated:

Delhi News: देश की राजधानी दिल्‍ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता लगातार महानगर को सुरक्षित बनाने में जुटी हैं. उन्‍होंने कैबिनेट मिनिस्‍टर आशीष सूद के साथ गृह मंत्री अमित शाह से मुला…और पढ़ें

दिल्‍लीवालों मिलेगी राहत, लॉरेंस जैसे गैंगस्टर्स की आएगी शामत, प्‍लान तैयार

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से शुक्रवार को मुलाकात की. उनके साथ आशीष सूद भी थे. (फोटो- पीटीआई)

हाइलाइट्स

  • गृह मंत्री अमित शाह और मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता के बीच अहम बैठक
  • दिल्‍ली को क्राइम फ्री बनाने का प्‍लान तैयार, अब एक्‍शन की बारी
  • लॉरेंस बिश्‍नोई जैसे गैंगस्‍टर्स की आएगी शामत, मिल गया आदेश

नई दिल्‍ली. नेशनल कैपिटल दिल्‍ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से सरकारी कामकाज में तेजी देखी जा रही है. खासकर दिल्‍ली की सुरक्षा को लेकर मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता काफी फिक्रमंद हैं. यही वजह है कि उन्‍होंने शुक्रवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उनके साथ दिल्‍ली के गृह मंत्री आशीष सूद भी थे. इस दौरान अमित शाह ने दिल्‍ली को क्राइम फ्री और क्‍लीन करने के लिए पांच सूत्रीय फॉर्मूला सुझाया. उन्‍होंने इसपर तत्‍काल अमल करने को भी कहा है, ताकि दिल्‍ली की जनता की जिंदगी बेहतर हो सके. गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्‍ली को अपराध मुक्‍त करने के लिए इंटरस्‍टेट गैंग और गैंगस्‍टर के खिलाफ काफी सख्‍ती से निपटने का निर्देश दिया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को भारत में प्रवेश कराने में मदद करने वाले नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है और इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए. अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. अमित शाह ने कहा कि शहर में इंटरस्‍टेट गिरोहों को सख्ती से खत्म करना दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्री ड्रग सिंडिकेट के खिलाफ भी सख्‍त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

प्‍लान नंबर- 1
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्‍ली के गृह मंत्री आशीष सूद, दिल्ली पुलिस कमिश्‍नर और अन्‍य सीनियर अफसरों से शुक्रवार को हाई लेवल मीटिंग की है. गृह मंत्री अमित शाह ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को देश में प्रवेश करने, उनके दस्तावेज बनवाने और उन्हें यहां रहने की सुविधा प्रदान करने वाले पूरे नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

homedelhi-ncr

दिल्‍लीवालों मिलेगी राहत, लॉरेंस जैसे गैंगस्टर्स की आएगी शामत, प्‍लान तैयार

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *