मथुरा: ब्रज की होली का उत्सव पूरी दुनिया देखती है। यहां की होली खेलने के लिए लोग देश-विदेश से मथुरा पहुंचते हैं। होली उत्सव को लेकर श्री बांके बिहारी मंदिर ने एडवाइजरी जारी की है। श्री बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने आने वाले सभी भक्तों का स्वागत करते हुए निवेदन किया है कि मंदिर में होली पर्व पर दर्शन समय के दौरान ठाकुर जी की प्रसादी का रंग सभी भक्तों पर डाला जाएगा।मंदिर प्रबंधन ने कहा है कि भक्तगण ठाकुर जी के ऊपर दूर से रंग और गुलाल नहीं फेंकें। रंग, प्रसाद, माला, इत्यादि सेवायत गोस्वामीजनों को ही दें। साथ ही किसी भी प्रकार का उपद्रव, हुड़दंग ना करें। बीमार, बच्चे, बूढ़े और जिनको रंग-गुलाल से एलर्जी है, ऐसे भक्तगण न आएं। 08 मार्च को बरसाना में लट्ठमार होली खेली जाएगी। इसके बाद 10 मार्च को बांके बिहारी में फूलों की होली एवं रंगभरी और पूरे वृंदावन में रंगभरी एकादशी होली खेली जाएगी।

बांके बिहारी मंदिर एडवाइजरी में क्या

  • दर्शनार्थीगण मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन द्वारा बनाए गए एकल मार्ग रूट चार्ट और नियमों का पालन करें। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार की जा रही एनाउसमेंट और सूचना को ध्यान पूर्वक सुनें और उसका पालन करें।
  • भीड़ के समय वृद्ध, दिव्यांगजन, छोटे बच्चे, बीमार व्यक्तियों, श्वास सम्बन्धी रोगी व्यक्ति और रंग से एलर्जिक होने वाले व्यक्ति को मंदिर परिसर में न लाएं। पूर्ण स्वस्थ होने पर ही होली अवसर पर पधारें।
  • मंदिर आते समय श्रृद्वालु किसी भी प्रकार का कीमती सामान, आभूषण अपने साथ न लाएं।
  • सभी श्रद्वालु कृपया मंदिर में प्रवेश निकास हेतु निर्धारित प्रवेश एवं निकास मार्ग का ही प्रयोग करें और एकल मार्गीय व्यवस्था अनुसार दर्शन कर शीघ्र अपने गतंव्य को प्रस्थान करें, जिससे पीछे से आने वाले अन्य दर्शनार्थियों को दर्शन का पर्याप्त लाभ मिल सके, मंदिर में अनावश्यक रूप से खड़े न रहें।
  • मंदिर परिसर के पास जूता चप्पल रखने की कोई व्यवस्था नहीं है। कृपया मंदिर में जूता-चप्पल पहनकर न आएं। जूता चप्पल रखने की व्यवस्था विद्यापीठ चौराहा, गौतम पाड़ा, जुगलघाट, जादौन कार पार्किग, हरिनिकुंज चौराहा पर बनाए गए जूता घर में की गई है, इसलिए जूता चप्पल, निर्धारित जूता घर में उतारें अथवा होटल, गाड़ी में उतार कर आएं और नंगे पांव आएं।
  • जेबकतरों, चेनकतरों और मोबाइल चोरों से सतर्क एवं सावधान रहें।
  • वृद्धों, बच्चों की जेब में नाम पता और फोन नम्बर की पर्ची अवश्य लिखकर रखें, ताकि किसी भी परिजन के बिछड़ने पर सूचित किया जा सके।
  • किसी भी संदिग्ध गतिविधि और वस्तु की सूचना अपने पास खड़े सुरक्षा कर्मचारी व पुलिस कर्मचारी को अवश्य दें।
  • दर्शनार्थीगणों की सुविधार्थ खोया पाया केन्द्र मंदिर कार्यालय एवं बिहारी जी पुलिस चौकी पर बनाया गया है।
  • समुचित आवागमन हेतु रास्ते में खड़े होकर सेल्फी न खीचें एवं मार्ग अवरूद्ध न करें। व्यवस्था बनाने में आप सभी दर्शनार्थीगणों सहयोग करें।
  • दर्शनार्थीगण दर्शन पश्चात मंदिर परिसर में अनावश्यक रूप से खड़े न रहे, दर्शन पश्चात शीघ्र अपने गंतव्य को प्रस्थान करें, जिससे अन्य दर्शनार्थीयों को दर्शन का समुचित लाभ मिल सके।
  • दर्शनार्थी होली उत्सव के समय मंदिर के अन्दर मिलावटी रंग एवं गुलाल न लाएं और न ही प्रयोग करें। ठाकुर जी की प्रसादी का शुद्ध रंग आप सभी भक्तों पर डाला जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *