3 March Ka Singh Rashifal: आज पूजा आराधना में अत्यधिक समय व्यतीत होगा कुछ छोटी-छोटी समस्याओं का तुरंत समाधान करने का प्रयास करें. इष्ट मित्रों के साथ साझेदारी में कोई कार्य न करें. अपने बलबूते पर कार्य क्षेत्र में निर्णय लें. नौकरी की तलाश में आपके घर से दूर जाना पड़ेगा. नौकरी में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को कोई अच्छा ऑफर प्राप्त हो सकता है. नौकरी का अच्छा ऑफर स्वीकार करने से पूर्व उसकी ठीक से जांच पड़ताल कर ले. आप जो भी निर्णय लें खूब सोच विचार कर ले. राजनीति में वरिष्ठ पदस्थ लोगों लोग आपके नेतृत्व पर भरोसा जताएंगे. और आपको राजनीति में महत्वपूर्ण पद अथवा जिम्मेदारी मिल सकती है.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए आवश्यक धन मिलने में बड़ी कठिनाई होगी. व्यापार में अपेक्षा के अनुरूप धन लाभ नहीं होगा. नौकरी में उच्चाधिकारी से अकारण अनबन होने से लाभ के अवसर भी काम ही प्राप्त होंगे. आर्थिक क्षेत्र में धन का सदुपयोग करें. पूजी निवेश आदि सोच समझकर करें. अधिक जोखिम न ले. अनावश्यक खर्चे से बचें. शेयर, लॉटरी, दलाली आदि से यकायक धन प्राप्त हो सकता है. दूर देश में बस किसी प्रियजन से आर्थिक मदद मिल जाएगी.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज अपने धैर्य को कम न होने दे. क्रोध पर नियंत्रण रखें. विरोधी पक्ष को अपनी कमजोरी का पता न चलने दे. अन्यथा वे आपकी कमजोरी का फायदा उठाएंगे. प्रेम संबंधों में अत्यधिक भावुकता से बचें. कोई पुराना मित्र आपकी किसी मुसीबत में मददगार बनकर सामने आएगा. जिससे आपको सुखद अनुभूति होगी. प्रेम प्रसंग के क्षेत्र में कुछ परेशानियां आ सकती है. संतान पक्ष से अधिक सहयोग मिलने से खुशी का अनुभव होगा. वैवाहिक जीवन में सुख सहयोग बना रहेगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आपके स्वास्थ्य में कुछ गर्मी रहेगी. आपको जिन वस्तुओं से एलर्जी है उससे बचें. अन्यथा गंभीर समस्या का समाधान करना पड़ेगा. मुंह के छाले अथवा उनका कोई घाव बेहद तकलीफ देगा. आप किसी परिजन को लेकर बेहद चिंतित रहेंगे. अत्यधिक चिंता आपके मानसिक स्वास्थ्य पर बेहद विपरीत असर डाल सकती है. किसी गंभीर रोग से पीड़ित लोग अपने इलाज हेतु दूर देश अथवा विदेश में इलाज कराने हेतु जा सकते है. आप सकारात्मक रहे. ध्यान, प्राणायाम करते रहें.

करें ये उपाय

आज माता-पिता के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *