Abhay Deol Story: बॉलीवुड में हर किसी को स्टारडम की चाहत होती है और हर एक्टर ये चाहता है कि उसे सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिले. लेकिन धर्मेंद्र की फैमिली में एक सदस्य ऐसा है जो स्टारडम की चकाचौंध से बचना चाहता था और इसके लिए वो देश छोड़कर विदेश ‘फरार’ हो गया. ये कोई और नहीं, बल्कि एक्टर अभय देओल हैं जो कि सनी देओल और बॉबी देओल के चचेरे भाई हैं.
अभय देओल इन दिनों ‘जिंदगी को यस बोल’ को लेकर चर्चा में हैं. 5 एपिसोड की इस सीरीज में उनके साथ ऋतिक रोशन और फरहान अख्तर दिखाई देंगे. इससे पहले अभय देओल ने अपनी फिल्म ‘देव डी’ की रिलीज को लेकर बात की और बताया कि उन्हें पहले से अंदाजा था कि फिल्म हिट होगी और वो फेमस हो जाएंगे. स्टारडम मिलने के डर से एक्टर न्यूयॉर्क चले गए थे.
‘मैं फेमस नहीं होना चाहता था…’
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में अभय देओल ने कहा- ‘मुझे अटेंशन और फेम से डील करना मुश्किल लग रहा था क्योंकि मुझे बचपन की यादें रिवाइंड होने लगी थीं. मैं एक नाजुक बच्चा था और मुझे अटेंशन पसंद नहीं थी. मुझे आर्ट, क्रिएटिविटी और मीडियम पसंद थे. मुझे पता था कि ‘देव डी’ बड़ी होने वाली है, लेकिन मैं फेमस नहीं होना चाहता था. लेकिन साथ ही, मैं एक्टिंग करना चाहता था. मेरे अंदर एक स्ट्रगल था. मैंने नेगिटिव चीजों पर बहुत ध्यान दिया. मैंने कई मुद्दों को हल नहीं किया था, इसलिए मैं बस भाग गया क्योंकि मैं फेमस होने और इसके साथ आने वाली हर चीज से डरता था.’
न्यूयॉर्क से क्यों लौटे अभय देओल?
अभय देओल ने आगे अपने न्यूयॉर्क से वापसी को लेकर बात की. उन्होंने कहा- ‘मुझे पता था कि मैं वहां नहीं रहूंगा. मैं न्यूयॉर्क में सिर्फ देव डी में निभाए गए किरदार को निभा रहा था, नशे में धुत था, काम नहीं कर रहा था और अपने पैसे के साथ बहुत बुरा बर्ताव कर रहा था. इस लिहाज से ये बर्बादी थी. मैं अब इसे बर्बादी नहीं कहूंगा क्योंकि मैंने कुछ सीखा, लेकिन ये बर्बाद करने वाला था. मैं घर वापस आना चाहता था और कमाना जारी रखना चाहता था और अपने और अपने परिवार को पालनाचाहता था. जिम्मेदारियां हैं, आपको वापस आना ही होगा. ये एक काल्पनिक दुनिया है. मुझे पता था कि ये परमानेंट नहीं होने वाला था.’
ये भी पढ़ें: ब्रालेट, ब्लेजर और स्कर्ट… ब्लैक ड्रेस में तमन्ना भाटिया का क्लासी लुक, लिपस्टिक पर अटकी निगाहें