Last Updated:
Mahakumbh Success Story- महाकुंभ के दौररन श्रद्धालुओं को एक ओर से दूसरे ले जाने वाले वाले नाविक भी मालामाल हो गए हैं. एक नाविक परिवार की आय सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं. इस परिवार ने 30 करोड़ रुपये की कमाई की…और पढ़ें

नाविक परिवार ने रोजाना मोटी कमाई की.
हाइलाइट्स
- परिवार के पास थी 130 नाव
- एक नाव ने 45 दिनों में 23 लाख रुपए की कमाई
- इस दौरान नाविक हुए मालामाल
प्रयागराज. महाकुंभ समाप्त हो चुका है. 45 दिन चलने वाले इस महापर्व में देश विदेश से करीब 66 करोड़ लोगों ने स्नान किया. इस दौरान भारी राजस्व भी आया. खास बात यह है कि श्रद्धालुओं को एक ओर से दूसरे ले जाने वाले वाले नाविक भी मालामाल हो गए हैं. एक नाविक परिवार की आय सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं. इस परिवार ने महाकुंभ के दौरान 30 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट पर चर्चा करते हुए दी.
मुख्यमंत्री ने एक नाविक परिवार की एक सक्सेस स्टोरी बताई. उन्होंने कहा कि एक नाविक परिवार जिनके पास 130 नौकाएं थीं, 45 दिनों की अवधि में इन लोगों ने शुद्ध 30 करोड़ रुपए की बचत की. यानी एक नाव ने 45 दिनों में 23 लाख रुपए की कमाई की है. प्रतिदिन की अगर आप उनकी बचत देखेंगे तो यह लगभग 50 से लेकर 52000 तक की इनकम की है. प्रयागराज में नाविकों के लिए भी पैकेज की घोषणा की है.
5 नए आस्था के कॉरिडोर बने
उन्होंने कहा कि 5 नए आस्था के कॉरिडोर प्रयागराज महाकुम्भ में बने हैं और उसका लाभ पूरे प्रदेश में मिला और इन पांच कॉरिडोर में प्रयागराज से मां विंध्यवासिनी धाम और काशी के लिए एक, प्रयागराज से अयोध्या और गोरखपुर के लिए दो, प्रयागराज से श्रंग्वेरपुर और लखनऊ-नैमिषारण्य के लिए तीन, प्रयागराज से लालापुर, राजापुर और चित्रकूट का चौथा और प्रयागराज से मथुरा-वृंदावन और शुकतीर्थ का पांचवां कॉरिडोर है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे.
एक भी छेड़खानी की घटना नहीं हुई
महाकुंभ में एक भी छेड़खानी की घटना नहीं हुई, एक भी अपहरण की घटना नहीं, एक भी लूट की घटना नहीं, एक भी हत्या की घटना नहीं. 66 करोड़ लोग आए और सुरक्षित वापस अपने घरों को चले गए और वो खुशी-खुशी. बहुत सारे लोग आना चाहते थे, नहीं आ पाए, बहुत सारे लोगों को आने के लिए साधन नहीं मिल पाए, क्योंकि जो अनुमान था उससे कहीं ज्यादा श्रद्धालु वहां पहुंच रहे थे.
Allahabad,Uttar Pradesh
March 04, 2025, 19:48 IST
महाकुंभ में नाव चलाने वाले परिवार ने की 300000000 रुपये की कमाई, सुन उड़े होश!