महाराष्ट्र के बीड में फिर से हैवानियत... युवक के कपड़े फाड़े, क्रिकेट बैट से पीटा, Video वायरल होने से मचा हड़कंप

महाराष्ट्र पुलिस (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है, इसी जिले में एक ओर ऐसा ही क्रूरता वाला मामला सामने आया है. शिरूर तालुका के एक गांव में एक युवक को क्रिकेट बैट से बुरी तरह पीटा गया. आरोपी यहीं नहीं रुके, उन्होंने युवक के कपड़ा फाड़े और उसकी लात घूंसों से जमकर पिटाई की. उसके पैर के तलवों, सिर, हाथ, पेट और अंदरूनी जगहों पर गंभीर चोट आई हैं. युवक के साथ की गई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में 4 लोगों द्वारा युवक को पीटा जा रहा है.

बीड के शिरूर तालुका में गुंडागर्दी और अमानवीय प्रताड़ना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. वायरल वीडियो के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है. हालांकि, पुलिस के पास अभी पीड़ित की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. पीड़ित कौन है इसकी भी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. जिले में इस तरह की हाल ही में यह दूसरी घटना है. पहली घटना में महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे को इस्तीफा तक देना पड़ा था.

तलवों पर मारे क्रिकेट बैट

मारपीट की घटना बीड जिले के शिरूर तालुका के बावी गांव की बताई जा रही है. वीडियो में युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है. चार लोग एक युवक को क्रिकेट बैट से बुरी तरह पीट रहे हैं. उसके शरीर से कपड़े फाड़े गए. आरोपी युवक के पैरों के तलवों पर बैट से बहुत ही अमानवीय तरीके से पीट रहे हैं. इस मामले में अभी तक शिरूर पुलिस स्टेशन वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है.

पीटने और पिटने वाले का नाम भी सामने नहीं आया है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि यह बेहद चौंकाने वाली बात है. युवक को अमानवीय तरीके से पीटा जा रहा है. मांग की जा रही है कि जिन लोगों पर मारपीट का आरोप है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

सरपंच की हत्या से आ गया था भूचाल

बीड में ही 9 दिसंबर 2024 को मास्साजोग गांव के ग्राम प्रधान संतोष देशमुख की बड़ी निर्ममता से पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. हाल ही में इस घटना का वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई थी, जिससे महाराष्ट्र में भूचाल आ गया था. वायरल तस्वीरों और वीडियो में सरपंच को आरोपियों ने बेहद निर्ममता से पीट पीटकर हत्या की थी.इस केस में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी,और मंत्री देशमुख को इस्तीफा देना पड़ा था.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *