Last Updated:
PCB Loss in Champions Trophy : पाकिस्तान को 30 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी और पीसीबी को बहुत उम्मीद थी कि खूब कमाएंगे, लेकिन भारत की वजह से उसे तगड़ा झटका लगा है.

पाकिस्तान को 30 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है.
हाइलाइट्स
- भारत ने पाक को 195 करोड़ रुपये का नुकसान कराया.
- भारत के पाक में न खेलने से विज्ञापन कमाई पर असर पड़ा.
- बारिश और भारत की जीत से पीसीबी को और नुकसान हुआ.
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही हारकर बाहर हुए पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है. उसके हार के जख्मों पर भारत ने नमक रगड़ा है और एक झटके में कई करोड़ रुपये का नुकसान करा दिया है. इससे पहले से तिलमिलाया पाकिस्तान अब पूरी तरह बौखला गया है. करीब 30 साल बाद पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली है और वह लीग चरण से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. ऊपर से भारत का कोई भी मैच पाकिस्तान में नहीं हुआ जिससे विज्ञापनों से होने वाली मोटी कमाई से भी पाकिस्तान महरूम रह गया.
3 दशक बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी से मिलने से पाकिस्तान को मोटी कमाई की बहुत उम्मीद थी. लेकिन, उसे एक बार फिर भारत से दुश्मनी का खामियाजा भुगतना पड़ा. पहले तो भारत के पाकिस्तान में खेलने नहीं जाने की वजह से विज्ञापनों की कमाई पर असर पड़ा और फिर उसके टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने की वजह से स्टेडियम खाली जाने लगे. इस पर भी पाकिस्तान को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया भारत को सेमीफाइनल में हरा देगा तो फाइनल मैच पाक में खेला जाएगा. इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को कुछ राहत तो होगी और मोटा पैसा मिलेगा. लेकिन, भारत ने इस उम्मीद पर भी पानी फेर दिया और पीसीबी को करोड़ों का नुकसान कराया.
ये भी पढ़ें – भारत को टैरिफ से छूट देने के लिए अमेरिका ने दिया ऑफर! इसे मानने पर क्या होगा नुकसान और कितना फायदा?
कितने रुपये का लगा है झटका
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारत ने पहला झटका वहां न जाने के फैसले से दिया और पीसीबी को 156 करोड़ रुपये का तगड़ा नुकसान हुआ. ऐसा इसलिए, क्योंकि भारतीय टीम ने अपने सभी चारों मैच दुबई में खेले जिससे पीसीबी को 156 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. अब फाइनल भी पाकिस्तान में न होकर दुबई में होगा, जिससे पीसीबी को और 39 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस तरह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कुल 195 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.
बारिश ने भी धो डाली कमाई
पाकिस्तान को पहले से ही भारत ने झटका दिया था और फिर रही-सही कसर बारिश ने पूरी कर दी. पाकिस्तान की हालत चैंपियंस ट्रॉफी में पहले से ही पतली थी, क्योंकि उसकी टीम बिना कोई मैच जीते ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. चैंपियंस ट्रॉफी के 3 मैच बारिश से धुल गए और पीसीबी ने इन मैचों के टिकट के पैसे वापस करने का ऐलान किया था. इस कदम से भी पीसीबी को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था.
तैयारियों पर खर्च किए थे करोड़ों रुपये
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए थे, लेकिन भारत की वजह से उसे तगड़ा झटका लगा है. अनुमान है कि पीसीबी ने इसके लिए करीब 180 करोड़ रुपये खर्च करके रावलपिंडी, कराची और लाहौर के स्टेडियम को अपडेट कराया था. उसे उम्मीद थी कि फाइनल पाकिस्तान में होता है तो पीसीबी का खर्चा निकल आएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
New Delhi,Delhi
March 06, 2025, 14:03 IST
पाकिस्तान के जख्म पर भारत ने रगड़ा नमक! एक झटके में कराया करोड़ों का नुकसान