Last Updated:

Kumar Vishwas Son In Law Pavitra Khandelwal: कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल एक बड़े बिजनेसमैन हैं. उन्होंने इंग्लैंड में पढ़ाई की है. कुमार विश्वास की बेटी अग्रता से उनकी मुलाकात वहीं पर पढ़ाई के दौरान …और पढ़ें

कुमार विश्‍वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल कौन हैं? अग्रता से यूं हुआ प्यार

कुमार विश्‍वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल एक बड़े कारोबारी हैं. (Image:News18)

हाइलाइट्स

  • कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल एक बड़े बिजनेसमैन हैं.
  • पवित्र खंडेलवाल ने इंग्लैंड में पढ़ाई की है.
  • कुमार विश्वास की बेटी अग्रता से उनकी मुलाकात वहीं पर पढ़ाई के दौरान हुई थी.

नई दिल्ली. मशहूर हिंदी कवि और आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने हाल ही में अपनी बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की शादी बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से धूमधाम से की है. यह भव्य शादी उदयपुर के लीला पैलेस में हुई, जो पिछोला झील के किनारे स्थित है. इस समारोह में राजनीति, साहित्य और बिजनेस जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं.

कौन हैं पवित्र खंडेलवाल?
पवित्र खंडेलवाल एक सफल उद्यमी हैं. उनका बिजनेस कई क्षेत्रों में फैला हुआ है. वह ‘ऑल्ट फूड्स’ कंपनी के सह-संस्थापक और सीएफओ (CFO) हैं. यह कंपनी डेयरी प्रोडक्ट्स बनाती है. पवित्र ने अपनी पढ़ाई इंग्लैंड की वारविक बिजनेस स्कूल से की है. वहां से उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री ली है. जबकि अग्रता शर्मा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से की. फिर उन्होंने इंग्लैंड के वारविक यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री ली. इसके बाद, उन्होंने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर्स किया. वह फिलहाल ‘डिजिटल खिड़की’ नाम की एक मार्केटिंग कंपनी की डायरेक्टर हैं.

शादी समारोह
शादी के कार्यक्रम उदयपुर के लीला पैलेस में हुए. पिछोला झील के किनारे बसे इस महल में तीन दिन तक भव्य आयोजन चला. इसके बाद दिल्ली में एक शानदार रिसेप्शन हुआ. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े लोग शामिल हुए. समारोह में सोनू निगम और कैलाश खेर जैसे मशहूर गायकों ने भी कार्यक्रम पेश किया.

बेटी को दुल्हन के जोड़े में देख फूट पड़े कुमार विश्वास के आंसू, सामने आया इनसाइड VIDEO, भव्य मंडप ने खींचा सबका ध्यान

एक सफल जोड़ी
अग्रता और पवित्र दोनों ही पढ़ाई और करियर में काफी सफल हैं. दोनों ने वारविक बिजनेस स्कूल में साथ पढ़ाई की थी, जिससे उनकी नजदीकियां बढ़ीं. अग्रता ‘डिजिटल खिड़की’ कंपनी की लीडर हैं, जबकि पवित्र ‘ऑल्ट फूड्स’ कंपनी चला रहे हैं. दोनों इनोवेशन और बिजनेस में आगे बढ़ रहे हैं. अग्रता और पवित्र की शादी सिर्फ दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो सफल परिवारों का मिलन है. उदयपुर और दिल्ली में हुए शानदार आयोजन से उनकी प्रतिष्ठा और प्रभाव का अंदाजा लगाया जा सकता है.

homenation

कुमार विश्‍वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल कौन हैं? अग्रता से यूं हुआ प्यार

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *