साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी सिंगर कल्पना राघवेंद्र को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई थी. बताया गया था कि कल्पना ने नींद की दवाई खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि अब कल्पना ने आत्महत्या की कोशिश की बात को नकार दिया है. सिंगर का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. उन्हें नींद नहीं आ रही थी, जिसके लिए उन्होंने नींद की गोलियां खाई थीं.
नहीं की आत्महत्या की कोशिश
एक एजेंसी से बातचीत के दौरान कल्पना ने कहा, ‘मैंने 8 गोलियां खाई थीं लेकिन फिर भी सो नहीं पा रही थी. फिर मैंने 10 और गोलियां लीं और बेहोश हो गई. मुझे नहीं पता उसके बाद क्या हुआ था.’ पुलिस की रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि कल्पना राघवेंद्र की अपने परिवार से बहस हुई थी. ये बहस उनकी बेटी की पढ़ाई की चॉइस को लेकर थी. कहा गया था कि कल्पना चाहती थीं कि उनकी बेटी पढ़ाई के लिए हैदराबाद शिफ्ट हो जाए, जो उसे मंजूर नहीं था.
डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि कल्पना राघवेंद्र को ड्रग ओवरडोज की समस्या हुई है. हालांकि फिर भी सिंगर ने इस बात पर जोर दिया है कि उन्होंने आत्महत्या की कोशिश नहीं की. अस्पताल के बाहर मीडिया से मिली कल्पना की बेटी ने भी मां की बात को दोहराते हुए कहा था कि उन्होंने अपनी जान लेने की कोशिश नहीं की थी. मीडिया से कल्पना की बेटी ने कहा, ‘कृपा करके बिना जाने जानकारी को न बदलें. मेरे परिवार में कोई दिक्कत नहीं है, वो लोग एक कपल के रूप में खुश हैं, और मैं भी खुश हूं. मेरी मां पूरी तरह से ठीक हैं. वो कुछ दिनों में घर वापस आ जाएंगी.’
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल्पना राघवेंद्र ने अपने घर पर ही सुसाइड करने की कोशिश की थी. सिंगर की सिक्योरिटी के मुताबिक, उनका घर दो दिनों से खुला नहीं था, जिसके बाद एसोसिएशन के सदस्यों को सूचित किया गया था. रेजिडेंट्स एसोसिएशन ने कल्पना के बारे में पुलिस को जानकारी दी, तब पुलिस ने दरवाजा तोड़कर सिंगर के घर में एंट्री की. पुलिस को कल्पना बेहोशी की हालत में मिली थीं, जिसके बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
कल्पना राघवेंद्र एक इंडियन प्लेबैक सिंगर हैं. साउथ म्यूजिक इंडस्ट्री में उनका बड़ा नाम है. उन्होंने साल 2010 में रियलिटी शो स्टार सिंगर मलयालम जीता था. कल्पना के पिता टी.एस. राघवेंद्र भी एक प्लैबैक सिंगर थे, जिन्होंने मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में काम किया था.