Maharashtra News: शिवसेना विधायक महेंद्र थोरवे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सांसद सुनील तटकरे को मुगल बादशाह औरंगजेब करार दिया. ऐसे में उन्होंने रायगड के प्रभारी मंत्री के पद को लेकर महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन में दोनों दलों के बीच बढ़ती दरार की ओर इशारा किया. रायगड के विधायक थोरवे ने बुधवार को अलीबाग में एक कार्यक्रम में कहा कि तीसरे अंपायर (मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर इशारा) ने रायगढ़ के प्रभारी मंत्री पद के फैसले पर रोक लगा दी क्योंकि यह गलत था.

महेंद्र थोरवे ने कहा कि सुनील तटकरे केंद्र में जा सकते हैं क्योंकि आपके सहयोगियों ने आपको कप्तान बना दिया था. आपको यह समझना चाहिए कि छावा फिल्म में औरंगजेब का स्थान अकलुज (सोलापुर जिले में) दिखाया गया था और आज का औरंगजेब सुतारवाड़ी में रहता है. यह टिप्पणी तटकरे के सुतारवाड़ी से होने को लेकर थी. थोरवे ने यह भी कहा कि अगर तटकरे ने शिवसेना के साथ गलत राजनीति करना जारी रखा, तो उनकी पार्टी अगली बार रायगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती है. 

शिवसेना इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी- थोरवे
उन्होंने यह भी कहा कि हम आपको यह दिखा सकते हैं कि आप केवल हमारे विधायकों की वजह से ही रायगड के सांसद बने हैं अन्यथा आप ग्राम पंचायत सदस्य भी नहीं बन सकते. साथ ही थोरवे ने यह स्पष्ट किया कि जब तक भरत गोगावाले को रायगड का संरक्षक मंत्री नहीं बनाया जाएगा, शिवसेना इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी. इस तरह से शिवसेना और एनसीपी के बीच रायगढ के संरक्षक मंत्री पद को लेकर विवाद और भी गहरा सकता है.

क्या है पूरा मामला?
एनसीपी और शिवसेना दोनों रायगड के प्रभारी मंत्री पद के लिए दौड़ में हैं. फडणवीस ने महिला और बाल विकास मंत्री और राकांपा नेता अदिति तटकरे को जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया था. हालांकि, रायगड के महाड का प्रतिनिधित्व करने वाले रोजगार गारंटी मंत्री भरत गोगावाले भी जिले के प्रभारी मंत्री बनने की इच्छा रखते थे. शिवसेना की नाराजगी के बाद फडणवीस ने फैसले पर रोक लगा दी.

यह भी पढ़ें: औरंगजेब विवाद के बीच अबू आजमी का बड़ा कदम, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ दायर करेंगे मानहानि का केस

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *