बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bangalore Airport) पर सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव (Kannada Actress Ranya Rao) ने आखिरकार अपना गुनाह कबूल कर लिया है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की पूछताछ के दौरान रन्या ने स्वीकार किया कि उनके पास से 17 सोने के बार बरामद हुए हैं. हालांकि, उन्होंने जांच एजेंसियों को ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया और आराम करने के लिए समय मांगा.

DRI अधिकारियों के मुताबिक, रन्या राव कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डीजीपी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. उनकी गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले एक साल में उन्होंने 30 बार दुबई की यात्रा की, जिनमें से 15 दिनों के भीतर चार बार दुबई गईं. माना जा रहा है कि इन यात्राओं के दौरान उन्होंने कई किलो सोना तस्करी के जरिए भारत लाया.

यह भी पढ़ें: रन्या राव की गिरफ्तारी के बाद सामने आई पहली तस्वीर, DRI बोला- एक्ट्रेस एक साल में 27 बार दुबई गईं

इंडिया टुडे टीवी ने DRI को दिए गए रान्या राव के पहले आधिकारिक बयान को एक्सेस किया, जिसमें रन्या ने स्वीकार किया कि अधिकारियों ने उनके कब्जे से 17 सोने की छड़ें बरामद कीं हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की और अपने लिए आराम करने के लिए समय मांगा.

पूछताछ के दौरान दर्ज बयान में रन्या राव ने कहा कि मैं स्वीकार करती हूं कि मेरे पास से 17 सोने की छड़ें बरामद की गई हैं. मैं अनुरोध करूंगी कि कार्यवाही को यथासंभव निजी रखा जाए. मैंने यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व की यात्रा करने के साथ दुबई, सऊदी अरब भी गई. मैं बताना चाहती हूं कि मैं इस समय थकी हुई हूं, मुझे पर्याप्त आराम नहीं मिला. 

12.56 करोड़ का सोना, घर से 2.67 करोड़ कैश भी जब्त

DRI अधिकारियों ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 12.56 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की Cylindrical बार जब्त किए थे. इसके बाद रन्या राव के घर पर छापेमारी में भी बड़ी मात्रा में संपत्ति बरामद हुई. घर की तलाशी में 2.06 करोड़ रुपये के सोने के गहने और 2.67 करोड़ रुपये की इंडियन करेंसी जब्त की गई.

पूछताछ के दौरान रन्या राव ने स्पष्ट किया कि उन्हें किसी भी प्रकार की जबरदस्ती या धमकी नहीं दी गई. उन्होंने बयान स्वेच्छा से दिया है. उन्होंने कहा कि मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगी. जब भी बुलाया जाएगा, हाजिर रहूंगी. मुझे खाने-पीने की पेशकश भी की गई थी, लेकिन मैंने सिर्फ पानी पिया, क्योंकि मुझे भूख नहीं थी.

आशंका है कि हर यात्रा में रन्या राव किलो के हिसाब से सोना भारत ला रही थीं. DRI ने उनकी गिरफ्तारी के बाद 12.56 करोड़ रुपये के सोने के साथ-साथ 2.06 करोड़ रुपये के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं. फिलहाल एजेंसियां जांच में जुटी हैं.

DRI कर रही विस्तृत जांच

DRI अब इस पूरे तस्करी नेटवर्क की तह तक जाने के लिए जांच को और गहराई से करने में जुटी है. एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या रन्या राव अकेले इस काम में शामिल थीं, या उनके पीछे कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा था. साथ ही, उनके बैंक अकाउंट और अन्य वित्तीय लेन-देन की भी जांच की जा रही है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *