Last Updated:
Jammu Kashmir Budget 2025 Live Updates: सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर बजट के दौरान यह ऐलान किया कि हर महिला को 200 यूनिट तक फ्री बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. महिलाओं को सरकारी बस में फ्री सेवाएं दी जाएंगी…और पढ़ें

जम्मू-कश्मीर विधानसा में बजट पेश. (PTI)
हाइलाइट्स
- जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज बजट पेश किया गया है.
- उमर अब्दुल्ला सरकार का जम्मू-कश्मीर में यह पहला बजट है.
- महिलाओं को फ्री बस सेवा, हर घर को 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी.
Jammu Kashmir Budget 2025 Live Updates: जम्मू-कश्मीर बजट आज विधानसभा में पेश किया जा रहा है. सीएम उमर अब्दुल्ला बजट ने ऐलान किया कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की तर्ज पर राज्य में हर महिला को सरकारी बस में फ्री सफर की सुविधा दी जाएगी. हर घर को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. राज्य में 15 हजार प्राइमरी स्कूल खोलने की योजना है. साथ ही अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के इंतजाम और रहने की व्यवस्था को बढ़ाया जाएगा. उमर अब्दुल्ला ने अपनी बजट स्पीच की शुरुआत शेरो-शायरी से की. इसके बाद उन्होंने कहा कि 7 साल बाद विधानसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश किया जा रहा है. विधानसभा में बजट से पहले भारी हंगामा भी देखने को मिला.
जिला अस्पतालों में सिटी स्कैन की सुविधा
जम्मू-कश्मीर बजट में सीएम ने धर्मशीलता के विकास के लिए 50 करोड रुपए जारी किए. उन्होंने कहा कि वो चिकित्सा शिक्षा को मजबूत करना चाहते हैं. हमारी सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में विकास करेंगे, जल्द ही सेहत ऐप लॉन्च करेंगे. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं ग्रीन मिशन वर्ष के रूप में 2025 को मनाने जा रहा हूं. पर्यटन क्षेत्र में नई मास्टर योजनाओं को विकसित करने के लिए हमारी सरकार तैयार है. सभी जिला अस्पतालों में अगले वित्त वर्ष में 110 करोड़ के आवंटन के साथ सीटी स्कैन सुविधाएं मिलेंगी. उमर ने परिवार के सदस्यों को उपहार में दी गई संपत्ति पर शून्य स्टांप ड्यूटी वसूलने की घोषणा की. यह पहले तीन से सात प्रतिशत के बीच थी. इस वर्ष जम्मू-कश्मीर में 98 जल परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी.
लखपति दीदी स्कीम के तहत 75 हजार
जम्मू कश्मीर बजट के दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य में सभी महिलाओं को एक अप्रैल 2025 से जम्मू-कश्मीर की हर सरकारी बस में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा केवल सरकारी बसों और ई-बसों पर लागू है. लखपति दीदी स्कीम के तहत महिलाओं को 40 हजार रुपये दिए जाएंगे. मैरिज असिस्टेंस स्कीम के तहत पांच हजार की जगह शादी होने पर लड़की को अब 75 हजार रुपये दिए जाएंगे. बिजली की आपूर्ति में सुधार करने के लिए एक भूमिगत केबलिंग योजना शुरू की जा रही है ताकि बिजली सेवा प्रभावित न हो! राजस्व उत्पन्न करने के लिए 40 प्रतिशत स्मार्ट मीटर भी लगाए गए हैं
शिव खोड़ी में बढ़ाएंगे टूरिज्म
उमर अब्दुल्ला ने अपने बजट भाषण में कहा कि जम्मू में पीर खो, रंजीत सागर बांध और शिव खोरी के क्षेत्रों को भी ध्यान में रखा गया है और वहां भी पर्यटन का विस्तार किया जाएगा. उमर अब्दुल्ला ने कृषि के लिए 815 करोड़ रुपये, पर्यटन विकास के लिए 390 करोड़ रुपये आवंटित किए. इसके अलावा नए उद्यमियों के लिए 50 करोड़ की राशि रखी गई है. अमरनाथ यात्रा में यात्रियों के रहने की व्यवस्था को बढ़ाएंगे. यात्रियों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया जाएगा. लोगों को 10 किलो राशन फ्री दिया जाएगा.
खनन पर लगाएंगे रोक
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे. हम अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएंगे. बजट के दौरान विपक्ष जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इस बात को लेकर हंगामा चल रहा हैं कि यहां पाकिस्तान पर जायदा बाते होती हैं, जो नहीं होनी चाहिए. इस पर विपक्ष नेता सुनील शर्मा ने स्पीकर को चिट्ठी भी लिखी हैं. जम्मू कश्मीर असेंबली में सदन की कारवाही के दौरान पाकिस्तान की बात होने पर भाजपा ने नाराजगी जताई. विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने स्पीकर को पत्र में कहा कि पाकिस्तान की चर्चा करने वाले विधायकों से सख्ती से निपटा जाए. साथ ही पाकिस्तान की जहां भी बात की गई है उन शब्दों को सदन की कार्यवाही से हटाया जाए. सुनिल शर्मा ने कहा कि हम ये कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे कि सदन में पाकिस्तान की बात हो. जो लोग पाकिस्तान से बातचीत कि बात करते हैं उन्हें अपनी हैसियत जननी चाहिए. वो विधायक है और ये काम उनका नहीं है कि पाकिस्तान से कैसे बात होनी चाहिए.
पत्र पर डिप्टी CM Surinder Choudhary ने कहा कि चुनाव छह साल के बाद J&K में करवाए गए थे और 10 साल में, छह साल का उल्लेख BJP और PDP के कार्यकाल में किया गया था. जम्मू कश्मीर के लोग बर्बाद हो गए थे और भाजपा जम्मू कश्मीर के मुद्दों के बारे में बात कभी नहीं करती. उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों को भ्रमित रखना है, धारा 370 को हटाने के बाद जम्मू कश्मीर को क्या मिला? बाकी बाते करने से पहले भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए. बजट पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर का बजट मजबूत इरादों के अनुसार आएगा हम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.
March 07, 2025, 11:36 IST
उमर चले केजरीवाल की राह, जम्मू-कश्मीर में हर महिला को मिलेगी फ्री बस सेवा