चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के विजेता को लेकर हर किसी की दिलचस्पी है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इस बार कौन-सी टीम बाजी मारने वाली है. हालांकि, इसके लिए तो फैंस को 9 मार्च को मैच पूरा होने तक इंतजार करना होगा. लेकिन इस बीच क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अपनी भविष्यवाणी देनी शुरू कर दी है. अपने अनुभव और आंकलन के मुताबिक वे विजेता टीम के नाम का ऐलान कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने इस मुकाबले में भारत पर दांव लगाया है. इसके पीछे टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को बड़ी वजह बताई है.

स्टडी पर आधारित है भविष्यवाणी

योगराज सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर टीम इंडिया पर भरोसा जताया है. उन्होंने भविष्यवाणी की है कि भारतीय टीम इस बार चैंपियन बनेगी. इतना ही नहीं, उन्होंने इस भविष्यवाणी को अपनी व्यक्तिगत राय नहीं बल्कि स्टडी पर आधारित अनुमान बताया. उनका मानना है कि भारत और न्यूजीलैंड निडर होकर और अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर खेल रही हैं. इसलिए दोनों टीमें सबसे सफल हैं.

योगराज सिंह ने कहा, ‘बहुत सारे लोग मुझे फोन कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आपकी भविष्यवाणी 100 प्रतिशत सच साबित हो रही है. ये भविष्यवाणी की बात नहीं है, स्टडी की बात है. हम टीम की स्टडी करते हैं. भारत और न्यूजीलैंड फीयरलेस खेल रही हैं. इसलिए फाइनल में हैं. दूसरी टीमें बीच में थोड़ी केजुअल हो जाती थीं. जहां तक फाइनल की बात है, भारत ही जीतेगा.’ उन्होंने सेमीफाइनल से पहले भारत और न्यूजीलैंड के फाइनल खेलने की भविष्यवाणी की थी.

रोहित-गंभीर पर कही ये बात

योगराज ने भारत की जीत के पीछे असल वजह निडर होकर खेलना बताया. उनका मानना है कि यही चीज फाइनल में ट्रॉफी दिलाएगी. योगराज सिंह ने इस अप्रोच के पीछे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर को क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा को लोग बोलते हैं कि वो रन नहीं बना रहे हैं. लेकिन उन्हें देखना चाहिए कि वो 20-30 रन जो भी बना रहे हैं, उसका टीम पर इम्पैक्ट क्या है. दूसरे खिलाड़ी उन्हें फॉलो कर रहे हैं और उनकी वजह से अपने कंफर्ट जोन से निकलकर खेल रहे हैं.’ वहीं गंभीर को लेकर योगराज सिंह ने कहा, ‘सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग निडर होकर खेलते थे. गौतम गंभीर के आने से वो दौर फिर से टीम इंडिया में देखने को मिल रहा है. गंभीर का हेड कोच बनना भारत के लिए मैजिकल है.’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *