Mixcollage 08 mar 2025 06 30 pm

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। जब से दोनों के अलग होने की खबरें आई हैं, तब से ही धनश्री को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

अब इस पूरे मामले पर उर्फी जावेद ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने धनश्री के समर्थन में एक पोस्ट किया था, तो धनश्री ने उनसे क्या कहा था।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में जलाशय से तीन शव बरामद, इलाके में मचा हड़कंप

“धनश्री ने मुझसे कहा – थैंक्यू”

हाल ही में उर्फी ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे में पहुंचीं, जहां होस्ट ने चहल और धनश्री के तलाक का मुद्दा उठाया। होस्ट ने बताया कि इंटरनेट पर धनश्री को नफरत भरी टिप्पणियां मिल रही हैं और लोग उनके कमेंट सेक्शन में गलत बातें लिख रहे हैं।

इस पर उर्फी ने कहा,
“मैंने उनके समर्थन में पोस्ट किया था क्योंकि उनके साथ गलत हो रहा था। इसके बाद उन्होंने मुझसे बात की और मुझे थैंक्यू कहा। वह काफी मुश्किल समय से गुजर रही थीं।”

उर्फी का पोस्ट – “हमेशा महिला को ही दोषी ठहराया जाता है”

उर्फी ने अपने पोस्ट में लिखा था कि जब भी किसी क्रिकेटर का तलाक या ब्रेकअप होता है, तो महिला को ही गलत ठहराया जाता है।

उनके पोस्ट की प्रमुख बातें:

  • “हमारे दिमाग में क्रिकेटर ही हमारे हीरो हैं, लेकिन हम यह नहीं सोचते कि असल में क्या हुआ होगा।”
  • “नताशा-हार्दिक पांड्या के मामले में भी लोग नताशा को ही गलत बता रहे थे, जबकि हमें सच नहीं पता।”
  • “विराट कोहली की खराब परफॉर्मेंस के लिए भी लोगों ने अनुष्का शर्मा को दोषी ठहराया था, जबकि इसमें अनुष्का की क्या गलती?”
  • “ये बड़े आदमी हैं, उन्हें पता है कि वे क्या कर रहे हैं।”

धनश्री फोकस कर रही हैं अपने करियर पर

हालांकि, धनश्री वर्मा अब अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हैं। वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं और शूट से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं।

इस पूरे मामले में उर्फी का बयान बताता है कि धनश्री को काफी ट्रोलिंग और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा है, लेकिन वह अब आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं.



By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *