Yuzi Viral Meme: चैंपियन ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेला गया, जिसमें भारत ने 4 विकेट से न्यूजीलैंड को हरा कर इतिहास रच दिया. लेकिन इसी मैदान में लोग भारत के साथ साथ टीम इंडिया से बाहर चल रहे युजी चहल को भी चीयर्स करते आए. कई लोगों ने तो यह तक कह दिया कि असली ट्रॉफी तो युजी चहल ने जीती है. लेकिन ऐसा लोग क्यों कह रहे हैं और इसके पीछे की वजह क्या है.
दरअसल, इसके पीछे की वजह है फाइनल के दौरान चहल के बगल में बैठी वो लड़की जो पूरे मैच में युजी के साथ अठखेलियां करती दिखाई दी. अब लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि युजी इस लड़की को डेट कर रहे हैं. जिसे लेकर कई सारे मीम भी वायरल हो रहे हैं.
CT फाइनल के दौरान युजी के साथ कौन थी मिस्ट्री गर्ल
दरअसल, रविवार को हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यजुवेंद्र चहल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. जहां वो आरजे माहवाश के साथ फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाते दिखाई दिए. जिसे लेकर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर मीम्स का अंबार लग गया. आपको बता दें कि आरजे माहवाश एक इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं.
इसके साथ वो रेडियो जॉकी भी हैं. माहवाश और चहल इससे पहले भी एक साथ देखे गए हैं, तब भी लोगों ने कयास लगाए थे कि वे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन माहवाश ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा था कि उन दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है.
जमकर वायरल हो रहे मीम
आपको बता दें कि हाल ही में युजी चहल का अपनी पूर्व पत्नी धनाश्री वर्मा के साथ तलाक हुआ है. दोनों के बीच काफी वक्त से दूरियां चल रही थी और इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो कर दिया था. अब तलाक के बाद चहल का आरजे माहवाश के साथ दिखना एक बार और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ उन्हें भविष्य के लिए बधाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘गाना सुनकर सिर फोड़ लेंगे आप…’ न बोल समझ आ रहे न सिंगर, फिर भी झूम रहे लोग; वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ने भी लिए मजे
वहीं युजी चहल और आरजे माहवाश के साथ बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय भी दिखाई दिया. तीनों ने स्टेडियम में साथ में मैच देखा और जमकर सेल्फी ली. अब सोशल मीडिया यूजर्स युजी के मजे लेते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..युजी भाई अगली एलिमनी तैयार रखना. एक और यूजर ने कहा…फिर से धोखा मत खा जाना. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भविष्य के लिए बधाई युजी भाई.
यह भी पढ़ें: तू भाई नहीं फरिश्ता है! अपनी बहन को कंधे पर लादे स्कूल ले जाता नन्हा सा भाई, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल