Premanand Maharaj Viral Video: 14 मार्च को पूरे देश में होली मनाई जाएगी. लेकिन अभी से ही होली का रंग सभी पर चढ़ने लगा है. लोगों ने अभी से होली खेलना शुरू कर दिया है. दुनियाभर में वृंदावन की होली सबसे ज्यादा मशहूर है. वृंदावन में होली खेलने दुनिया भर से लोग आते हैं. यहां की लठमार होली सबसे ज्यादा फेमस है.
वृंदावन में प्रेमानंद महाराज का आश्रम भी है. सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज की कई वीडियो आए दिन वायरल होती रहती है. इन दिनों उनके होली खेलने का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह भक्तों के साथ होली का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ बहुत से अनुयायी भी नजर आ रहे हैं.
प्रेमानंद महाराज ने वृंदावन में खेली होली
प्रेमानंद महाराज इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले सबसे बड़े संत है. उनके प्रवचनों के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते है. लोगों को भक्ति की ओर प्रेरित करते हैं. होली से पहले प्रेमानंद महाराज की होली खेलने की वीडियो सोशल मी़डिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज जी अपने अनुयायियों के साथ होली खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सुहागरात पर रिश्तेदारों ने फेर दिया पानी, दूल्हा-दुल्हन की हालत देख लोग बोले- इनसे उधार लेकर शादी की थी क्या?
बाल्टी में भर रंग को मग से भरकर भक्तों पर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद उनके भक्त भी उसी मग से रंग फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रेमानंद महाराज के कपड़े भी रंगो में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद वीडियो में उनके अनुयायी नाचते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @Gulzar_sahab नाम के पेज से शेयर किया गया है. जिसे 56 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: 22 साल की लड़की ने 18 करोड़ में बेची अपनी वर्जिनिटी! हॉलीवुड एक्टर बना खरीदार, खूब वायरल हो रहा मामला
ब्रज में मनाई जाती है भव्य होली
ब्रज की होली दुनिया भर में प्रसिद्ध है. लोग दूर-दूर के इलाकों से यहां की होली देखने आते हैं. कल यानी 14 मार्च को ब्रज में रंगों की होली खेली जाएगी. मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में फूलों से होली खेली जाएगी. 15 मार्च को बलदेव दाऊजी मंदिर में हुरंगा खेला जाएगा. बहुत से लोग ब्रज में होली मनाने के लिए होली के पहले ही मथुरा-वृंदावन पहुंच जाते हैं.
यह भी पढ़ें: हुस्न के साथ सुर भी! स्टेज पर दुल्हन ने अपनी आवाज से बांधा समां, पूरा ससुराल हो गया फैन- देखें वीडियो