रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में जहां होली का त्योहार रंगों, उमंग और खुशियों का पर्याय माना जाता है, वहीं जिले के डलमऊ तहसील क्षेत्र के 28 गांवों में यह पर्व शोक की स्मृति बनकर रह गया है। इन गांवों में न तो रंग उड़ते हैं, न गुलाल की फुहारें होती हैं और न ही फागुन की मस्ती का कोई आलम दिखता है। सदियों से चली आ रही एक ऐतिहासिक घटना के कारण यहां होली के दिन लोग शोक मनाते हैं और इस परंपरा को आज भी निभाते हैं।यह परंपरा करीब 600 साल पुरानी है, जो 14वीं शताब्दी की एक दुखद घटना से जुड़ी है। इतिहास के पन्नों में दर्ज है कि सन 1321 में डलमऊ के राजा डलदेव होली के उत्सव और नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे। इसी दौरान जौनपुर के शाह शर्की की सेना ने डलमऊ के किले पर हमला बोल दिया। खबर मिलते ही राजा डलदेव अपने 200 सैनिकों के साथ युद्ध के मैदान में उतरे। पखरौली गांव के पास हुए इस भीषण युद्ध में राजा डलदेव और उनके 200 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए, जबकि शाह शर्की के दो हजार सैनिक भी मारे गए।

इस युद्ध की याद हर साल होली के दिन इन 28 गांवों में ताजा हो जाती है। डलमऊ क्षेत्र के लोग इसे अपने पूर्वजों के बलिदान की स्मृति के रूप में देखते हैं और होली के दिन रंगों से दूर रहकर शोक मनाते हैं।

गांवों में शोक का माहौल
होली के दिन जहां देशभर में लोग रंगों में डूबे नजर आते हैं, वहीं डलमऊ के इन गांवों में सन्नाटा पसरा रहता है। न बच्चे रंग लेकर सड़कों पर दौड़ते हैं, न ही ढोल-नगाड़ों की थाप सुनाई देती है। स्थानीय निवासी राम प्रसाद बताते हैं, “हमारे बुजुर्गों से सुना है कि होली के दिन हमारे राजा और सैनिकों ने अपनी जान दी थी। उनकी शहादत को सम्मान देने के लिए हम रंग नहीं खेलते।”

गांव की महिलाएं भी इस दिन घरों में चुपचाप रहती हैं। पकवान बनाने या उत्सव मनाने की कोई तैयारी नहीं होती। एक अन्य ग्रामीण श्याम सुंदर ने कहा, “हमारे लिए होली का मतलब खुशी नहीं, बल्कि उस दर्द की याद है जो हमारे इतिहास का हिस्सा है।”

परंपरा का निर्वहन
हालांकि, ये गांव होली को पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं करते। परंपरा के अनुसार, होली के तीन दिन बाद अबीर-गुलाल लगाकर इस पर्व को सीमित तरीके से मनाते हैं। इस दिन हल्की-फुल्की खुशियां बांटी जाती हैं, लेकिन बड़े उत्सव से परहेज किया जाता है। यह प्रथा इन गांवों में पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है और आज भी युवा इसे निभाने में पीछे नहीं हटते।

प्रभावित गांव और उनकी संस्कृति
डलमऊ तहसील के इन 28 गांवों में पखरौली, बहादुरपुर, गौसगंज, और आसपास के कई छोटे-बड़े गांव शामिल हैं। ये सभी गांव आपस में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से जुड़े हुए हैं। यहां के लोग मानते हैं कि यह परंपरा न केवल उनके इतिहास को जीवित रखती है, बल्कि उनके समुदाय की एकता को भी मजबूत करती है।

स्थानीय इतिहासकार डॉ. राम नारायण मिश्रा बताते हैं, “यह परंपरा एक अनोखा उदाहरण है कि कैसे कोई समुदाय अपने अतीत को सम्मान देता है। यह सिर्फ शोक की बात नहीं, बल्कि बलिदान और वीरता की गाथा है जो इन गांवों की पहचान बन गई है।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *