Namo Bharat Train Timing On Holi: आज यानी 14 मार्च के देशभर में होली का त्यौहार मनाया जाएगा. होली के दिन सब लोग अपने परिवार वालों के साथ वक्त बिताते हैं. होली खेलते हैं, रंग फेंकते हैं, मिठाईंया खाते हैं. होली के मौके पर सामान्य तौर पर सभी दफ्तरों की छुट्टी होती है. लोग ज्यादा बाहर नहीं जाते सभी लोग परिवार वालों के साथ वक्त बिताते हैं.

इसलिए इस मौके पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में भी बदलाव हुआ है. तो वहीं इसके अलावा न्यू अशोक नगर से चलने वाली मेरठ जाने वाली नमो भारत ट्रेन की टाइमिंग में भी बदलाव हुआ है. होली पर अगर आप नमो भारत ट्रेन से सफर करने के विचार में हैं. तो पहले चेक कर लें नमो भारत ट्रेन की नई टाइमिंग. नहीं तो हो जाएगी दिक्कत. चलिए बताते हैं पूरी खबर. 

होली पर इतने बजे चलेगी नमो भारत ट्रेन

दिल्ली के न्यू अशोक नगर से चलकर उत्तर प्रदेश के मेरठ जाने वाली नमो भारत ट्रेन में रोजाना बहुत से यात्री सफर करते हैं. नमो भारत ट्रेन की नॉर्मल टाइमिंग सुबह 6:00 बजे शुरू होती है. लेकिन होली के दिन नमो भारत ट्रेन की टाइमिंग में बदलाल रहेगा. होली के दिन यानी 14 मार्च को नमो भारत ट्रेन सुबह 6:00 बजे चलने के बजाए.

यह भी पढ़ें: कहीं आपके पास भी तो नहीं है नकली वोटर कार्ड? यहां से चेक करें अपना EPIC नंबर

शाम 4:00 बजे शुरू होगी और रात 10:00 बजे तक चलेगी. यानी यात्रियों को होली के दिन सिर्फ 6 घंटे ही नमो भारत ट्रेन की सेवाएं मिल पाएंगी. इसलिए अगर आप होली के दिन नमो भारत ट्रेन से ट्रेवल करने वाले हैं. तो पहले ट्रेन की टाइमिंग चेक कर लें. उसके बाद ही सफर के लिए निकले नहीं तो परेशानी उठानी पड़ेगी. 

यह भी पढ़ें: ट्रेन में होली खेलने का बना रहे हैं प्लान तो जरा रुक जाइए, बेहद भारी पड़ सकता है हुड़दंग

मेट्रो की टाइमिंग में भी बदलाव 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी की ओर से होली के दिन मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं. दिल्ली मेट्रो की सभी लाइंस पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो की सेवाएं नहीं चलेगी. 2:30 बजे के बाद मेट्रो की सेवाएं मिलेंगे जो रात 10:00 बजे तक जारी रहेगी. अगर आप दिल्ली मेट्रो से होली के दिन ट्रेवल करने की सोच रहे हैं. तो मेट्रो की टाइमिंग भी चेक कर लें.

यह भी पढ़ें: होली पर जबरदस्ती रंग लगाने वालों की थाने में होगी पार्टी, ऐसा करने से पहले जान लीजिए कानून

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *