American Airlines Catch Fire: अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार (13 मार्च) की शाम को अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1006 के एक इंजन में आग लग गई. विमान को डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाना था, लेकिन इंजन में समस्या के कारण इसे डेनवर की ओर मोड़ दिया गया. विमान की सुरक्षित रूप से लैंडिंग हो गई, लेकिन गेट C-38 पर खड़े होने के बाद इंजन से धुआं उठने लगा, जिससे यात्रियों को तुरंत निकाला गया.

एयरपोर्ट अधिकारियों और अमेरिकन एयरलाइंस के बयान के अनुसार, विमान के उतरने के बाद टरमैक पर घना काला धुआं उठने लगा. घटना के समय फ्लाइट में 172 यात्री और छह चालक दल के सदस्य सवार थे. सभी को तुरंत फ्लाइट से सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया और टर्मिनल पर ले जाया गया.

अमेरिकन एयरलाइंस का बयान
अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा, “हम अपने चालक दल के सदस्यों, डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट टीम और रेस्क्यू टीम को सही समय पर एक्शन लेने के लिए धन्यवाद देते हैं, जिसने इस घटना में सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित की.”

विमान की तकनीकी समस्या 

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, अमेरिकन एयरलाइंस के विमान 1006 को कोलोराडो स्प्रिंग्स से डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाना था, लेकिन इंजन में आई तकनीकी समस्या के कारण इसे डेनवर एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट करना पड़ा.  

यात्रियों ने क्या बताया?

सीबीएस न्यूज की ओर से जारी की गई तस्वीरों में कुछ यात्रियों को विमान के पंख पर खड़ा देखा गया, जबकि फ्लाइट के चारों ओर धुआं फैला हुआ था. हालांकि, किसी भी पैसेंजर या क्रू मेंबर को कोई नुकसान नहीं हुआ. एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया.

भविष्य की जांच और सुरक्षा उपाय 

इस घटना के बाद विमान के तकनीकी कारणों की जांच की जाएगी. एयरलाइंस ने कहा है कि वह घटना की पूरी समीक्षा कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके.

ये भी पढ़ें:  Putin Thanks PM Modi: वॉर रुकवाने में जुटे हैं PM मोदी और ट्रंप, सीजफायर के लिए पुतिन ने कहा- Thank You

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *