टाटा मोटर्स अब श्रीलंका के बाजार में प्रवेश कर रही है. टाटा मोटर्स ने श्रीलंका में अथॉराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में डिमो से करार किया है. टाटा श्रीलंका में पंच, नेक्सन और कर्व के साथ-साथ टियागो ईवी भी लॉन्च कर रही है. दोनों कंपनियों ने इस अवसर पर पंच ईवी, नेक्सन ईवी और कर्व ईवी को शोकेस किया. इसके अलावा टाटा मोटर्स ने अपने मजबूत ईवी पोर्टफोलियो को दिखाया. श्रीलंका में टाटा कारों की कीमत LKR 8.7 मिलियन से शुरू होती है.

लॉन्च इवेंट में टाटा मोटर्स की कुछ सबसे लोकप्रिय एसयूवी पेश की गईं, जिसमें टाटा पंच, टाटा नेक्सन और टाटा कर्व थी. स्पॉटलाइट टाटा टियागो.ईवी पर भी थी, जो कंपनी की इलेक्ट्रिक हैचबैक है जो पहले से ही भारत, नेपाल और भूटान में चर्चा का विषय बनी हुई है. टियागो.ईवी को श्रीलंकाई ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आसान और किफायती बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.

वारंटी भी देगी टाटा मोटर्स

श्रीलंका में टाटा मोटर्स के सभी ICE वाहन तीन साल या 100,000 किलोमीटर की निर्माता वारंटी के साथ आएंगे, जबकि इलेक्ट्रिक वाहनों पर तीन साल या 125,000 किलोमीटर की वारंटी है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक कारों में हाई-वोल्टेज बैटरी और मोटर को आठ साल या 165,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ बेचा जाएगा. पंच ब्रांड की सबसे सस्ती एसयूवी है. यह एक माइक्रो-एसयूवी है जो केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. भारतीय बाजार में इसका CNG वैरिएंट भी उपलब्ध है और एक फ्लेक्स-फ्यूल से चलने वाला वैरिएंट भी था जिसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया गया था.

ये भी पढ़ें

नेक्सन है सबसे प्रसिद्ध कार

टाटा नेक्सन भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है. यह 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है. नेक्सन को ग्लोबल NCAP की पहली 5-स्टार रेटेड कार के रूप में भी जाना जाता है और यह भारत में खरीदे जाने वाले सबसे सुरक्षित वाहनों में से एक है. टाटा कर्व ब्रांड की नई गाड़ी है. इसे नेक्सन के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. यह टाटा लाइनअप में हैरियर से नीचे है. कर्व मूल रूप से नेक्सन है, जिसका बॉडी शेप कूप-एसयूवी है. यह दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन से लैस है. टियागो ईवी को हाल ही में नए फीचर्स और कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ अपडेट किया गया है. यह टाटा मोटर्स की भारतीय बाजार में बेची जाने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *