पुतिन ने भी दिया है युद्धविराम पर बयान
यूक्रेन युद्ध पर रूस, यूक्रेन और अमेरिका की ओर से लगातार बयान आ रहे हैं। गुरुवार को ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्धविराम पर कहा कि हम जंग रोकने के लिए तैयार हैं लेकिन हमारी चिंताओं का समाधान किया जाना चाहिए। पुतिन ने कहा, ‘हम यूक्रेन के साथ युद्धविराम के अमेरिकी प्रस्ताव से सहमत हैं लेकिन हम चाहते हैं कि इस युद्धविराम से स्थायी शांति होनी चाहिए। इस संकट की जड़ में जो वजह हैं, उनको दूर किया जाना चाहिए।’
यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी प्रेसीडेंट के बयान पर कहा कि मॉस्को वास्तविक समाधान की तलाश करने के बजाय युद्ध को लंबा खींचने का प्रयास कर रहा है। जेलेंस्की ने कहा, ‘ये बदकिस्मसती है कि दुनिया को रूस से किसी भी प्रस्ताव पर कोई सार्थक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। यह दिखाता है कि रूस युद्ध को लंबा खींचना चाहता है।’
पुतिन से मिले ट्रंप के दूत
डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत की व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात भी हुई है। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने शुक्रवार को कहा है कि ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि इस बैठक के बाद पुतिन और ट्रंप भी जल्दी ही मिल सकते हैं। उन्होंने ये इस बात पर सहमति बनी है कि दोनों नेताओं को मिलकर चर्चा करनी चाहिए।