Last Updated:
Good News For Bihar: बिहार को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है क्योंकि भोजपुर में तेल-गैस भंडार की खोज शुरू हुई है.भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड में प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम भंडार मिलने की उम्मीद की जा रही है.यह खोज …और पढ़ें

भोजपुर में तेल और गैस भंडार की खोज शुरू, बिहार को राहत की उम्मीद.
हाइलाइट्स
- बिहार के भोजपुर में तेल और प्राकृतिक गैस भंडार की खोज शुरू हुई..
- खुदाई से बिहार के आर्थिक विकास और रोजगार में वृद्धि की है उम्मीद.
- गंगा के तटवर्ती क्षेत्र में खुदाई 3 से 6 किलोमीटर गहराई तक की जाएगी.
आरा. वर्ष 2000 में बिहार से जब झारखंड अलग हुआ तो प्रदेश का लगभग 70% खनिज संपदा झारखंड में चला गया, लेकिन करीब 65% आबादी बिहार में रह गई. निश्चित तौर पर प्राकृतिक संसाधनों के बंटवारे के मामले में बिहार को काफी नुकसान उठाना पड़ा और इसके कारण प्रदेश को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. हालांकि, समय-समय पर ऐसी भी खबरें आती रहती हैं कि बिहार में भी प्राकृतिक संपदाओं और विभिन्न प्रकार के खनिजों के भंडार यहां की जमीन में दबे पड़े हैं. हाल में जमुई में सोने के भंडार के साथ ही लौह अयस्क के भंडार मिलने के संकेत मिले हैं. अब एक बड़ी खुशखबरी बिहार के भोजपुर जिले से आई है, जहां शाहपुर प्रखंड में प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम उत्पादों के भंडार मिलने की उम्मीद की जा रही है और अब इसकी खोज को लेकर खुदाई शुरू हुई है. वैज्ञानिक शोधों से और उपग्रहीय डेटा से ऐसा प्रतीत होता है कि इस क्षेत्र में तेल और प्राकृतिक गैस के भंडार हो सकते हैं. उपग्रहीय डेटा और भूवैज्ञानिक विश्लेषण में संकेत मिले हैं कि गंगा नदी के तटवर्ती इलाके में बड़े तेल और गैस का भंडार मिलने की संभावना है. अब जब इसकी खुदाई शुरू हुई है तो लोगों को उम्मीद जग रही है कि अगर यह भंडार मिला तो बिहार मालामाल हो जाएगा.
जानकारी के अनुसार, हैदराबाद की अल्फा जिओ कंपनी ने लगभग 3 वर्ष पूर्व यहां की मिट्टी के नमूने लिए थे, जिसकी जांच में बेहद ही सकारात्मक संकेत मिले थे. इसके बाद भारत सरकार और बिहार सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ कार्यक्रम के अंतर्गत इस खुदाई को आगे बढ़ाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि खुदाई 3 से 6 किलोमीटर गहराई तक की जाएगी. हर 20 मीटर पर हल्का विस्फोटक यानी डायनामाइट लगाकर खुदाई की जा रही है. विस्फोट से होने वाले भूगर्भीय हलचल को विशेष यंत्रों से भी मापा जा रहा है, जिससे कि नीचे मौजूद खनिज पदार्थों के विश्लेषण पता किया जा सके.
बिहार के भोजपुर जिले में प्राकृतिक गैस का भंडार!
विशेषज्ञ बताते हैं कि अगर इस खुदाई में प्राकृतिक गैस या पेट्रोलियम के भंडार मिलते हैं तो शाहपुर क्षेत्र को मीनिंग जोन का दर्जा मिल जाएगा. यह खोज बिहार के औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. इससे यहां के प्राकृतिक संसाधनों के बूते बिहार के राजस्व में बहुत लाभ होगा, वहीं स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. बता दें कि भोजपुर जिले में के शाहपुर प्रखंड के देवमालपुर गांव के मौजे में खुदाई का यह काम चल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इससे बिहार की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.
गंगा नदी तट पर खुदाई को देखने पहुंचने लगे लोग.
वहीं, गंगा बेसिन के इस इलाके में खुदाई को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जुट रही है.यह भी कहा गया है कि खुदाई में जिन जमीन मालिकों के फसलों का जितना नुकसान होगा, उसकी भरपाई भी कर की जाएगी. किसान बता रहे हैं कि खुदाई से उनकी फसल को जो भी नुकसान होगा उसकी भरपाई की जाएगी. फिलहाल यह खुदाई भविष्य में बिहार को तेल और गैस उत्पादन क्षेत्र के रूप में स्थापित की जा सकती है. अगर खुदाई में प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम उत्पाद मिला तो इस क्षेत्र का नाम माइनिंग जोन यानी खनन क्षेत्र से जुड़ जाएगा और इसके साथ ही क्षेत्र में विकास को नई गति मिल जाएगी.
March 15, 2025, 07:04 IST
बिहार में ‘छिपे खजाने’ की खोज हुई शुरू, यह भंडार निकल आया तो हो जाएगा मालामाल