Virat Kohli Joins RCB Camp for IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए सभी टीमों की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. RCB टीम 17 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अनबॉक्स इवेंट आयोजित करने जा रही है. इससे पहले टीम में शामिल स्टार प्लेयर विराट कोहली बैंगलोर पहुंच गए हैं. शनिवार को शहर पहुंचे कोहली ने स्टाइलिश अंदाज में कैंप में एंट्री मारी, इसका वीडियो आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
वीडियो में आप देख सकते हो कि विराट कोहली ग्रे रंग के ट्रॉउज़र और ब्लू रंग की शर्ट में स्टाइलिश नजर आ रहे हैं. काले रंग का चश्मा लगाए वह जब गाड़ी से उतर रहे हैं तो मानों किसी फिल्म में हीरो की एंट्री हो रही है. कोहली जल्द ही मैदान पर भी नेट प्रैक्टिस शुरू करेंगे.
विराट कोहली ने IPL 2025 की सभी टीमों को चेताया
आईपीएल सीजन 18 से पहले विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे थे, जहां पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 84 रनों की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उनका फॉर्म लौटा हुआ नजर आ रहा है, जो आरसीबी के लिए अच्छी खबर है. आईपीएल को लेकर भी कोहली ने अन्य टीमों को अपने बयान से चेतावनी दी है.
विराट कोहली ने कहा, ‘सीजन 18 के लिए जर्सी नंबर 18 तैयार है.’ आपको बता दें कि विराट कोहली का जर्सी नंबर 18 है और इस बार आईपीएल का सीजन भी 18वां है.
This Man and the Aura. 😮💨🤌 pic.twitter.com/TkBv879DQs
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 15, 2025
विराट कोहली आईपीएल करियर
पहले सीजन से RCB के लिए खेल रहे विराट कोहली ने आईपीएल में 252 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 8004 रन हैं. वह आईपीएल इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. आईपीएल में उनके नाम 8 शतक और 55 अर्धशतक हैं, वह इस फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल में कप्तानी भी कर चुके हैं. विराट को आरसीबी ने इस सीजन के लिए 21 करोड़ रूपये में रिटेन किया था.
IPL 2025 का पहला मैच खेलेगी आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल में अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ (KKR vs RCB) खेलना है, जो IPL 2025 का भी पहला मैच है. 22 मार्च को खेला जाने वाला ये मैच ईडन गार्डन पर खेला जाएगा. मैच शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा.