RJD Leader Tejashwi Yadav: पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में पुलिस जवानों पर हो रहे लगातार हमले और बढ़ते अपराध को लेकर एक बार फिर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. एएनआई को दिए अपने एक बयान उन्होंने कहा कि सीएम के हाथ से बिहार की कानून-व्यवस्था निकल चुकी है. तेजस्वी यादव ने सत्ता में बैठे लोगों पर अपराधियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है.
तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर तंज
तेजस्वी यादव ने कहा, “अपराध बढ़ रहे हैं, सरकार सोई हुई है और सीएम बेहोश हैं. सीएम नीतीश कुमार के राज में पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. अपराधी बेलगाम हैं क्योंकि सत्ता में बैठे लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं. होली के दौरान ऐसी कई घटनाएं हुईं हैं.
#WATCH | Patna, Bihar | Former deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, “Crimes are increasing, the government has fallen asleep, and the CM is unconscious. Even the police are not safe under the rule of CM Nitish Kumar. Criminals are uncontrolled as people in power are… pic.twitter.com/0xDErIDGQw
— ANI (@ANI) March 15, 2025
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि सीएम वही कहते हैं, जो उनके इर्द-गिर्द के अधिकारी उन्हें लिखकर देते हैं. सत्ता में बैठे लोग अपराधियों के पक्ष में नियम बदल रहे हैं. यह रिकॉर्ड में है कि सीएम नीतीश कुमार के राज में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों की हत्या हुई है. अब बिहार की कानून-व्यवस्था सीएम के हाथ से निकल चुकी है.
एक हफ्ते में दो एएसआई की हत्या
बता दें कि बिहार के मुंगेर में शुक्रवार को दो पक्षों का झगड़ा सुलझाने गई पुलिस पर गांव के लोगों ने को हमला कर दिया. एएसआई संतोष कुमार पर एक पक्ष ने कटार से सिर पर कई बार हमला किया जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए, बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं इससे पहले अररिया में भी छापेमारी के दौरान गांव वालों की धक्का मुक्की के कारण चोट लगने से एएसआई राजीव कुमार मल्ल की मौत हुई थी, जिसे सरकार की ओर से हार्ट अटैक के कारण मौत बताया गया.
ये भी पढ़ें: ‘पति लड़ेंगे विधानसभा चुनाव तो मैं…’, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का बड़ा ऐलान