Rsmssb 1739853166807 17420448646

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है, और अब इसकी आखिरी तारीख नजदीक आ गई है। इस भर्ती अभियान के तहत लेखा सहायक, लैब टेक्नीशियन, नर्सिंग प्रभारी, फार्मा सहायक सहित कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इंडसइंड बैंक में 2100 करोड़ की अकाउंटिंग गड़बड़ी, आरबीआई ने दिए सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू होने की तारीख: 18 फरवरी 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 19 मार्च 2025

वैकेंसी डिटेल्स (पदों की संख्या)

पद का नाम रिक्तियां
नर्सिंग प्रभारी 4
देखभालकर्ता 1941
ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी 53
डाटा एंट्री ऑपरेटर 177
लेखा सहायक 272
फार्मा सहायक 499
सेक्टर स्वास्थ्य पर्यावरण 565
सामाजिक कार्यकर्ता 72
अस्पताल प्रशासक 44
मेडिकल लैब तकनीशियन 414
पुनर्वास कार्यकर्ता 633
कम्पाउंडर (आयुर्वेद) 261
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 159
बायोमेडिकल इंजीनियर 35
फिजियोथेरेपिस्ट सहायक 58
वरिष्ठ परामर्शदाता 40
मनोरोग देखभाल नर्स 49
ऑडियोलॉजिस्ट 42
नर्सिंग प्रशिक्षक 56
सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल नर्स 102
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) 2634
कार्यक्रम सहायक एवं जूनियर कार्यक्रम सहायक 146

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष (1 जनवरी 2026 तक)
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार के पास निम्नलिखित में से कोई एक डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है:

  • 12वीं (विज्ञान वर्ग)
  • जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM)
  • मेडिकल और पैरामेडिकल डिप्लोमा
  • स्नातक (B.Sc नर्सिंग, BMLT, B.Pharma)
  • स्नातकोत्तर (M.Sc नर्सिंग, फार्मेसी, मेडिकल टेक्नोलॉजी)

कैसे करें आवेदन?

  1. ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
  3. नया पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
  4. आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  5. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  6. फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।



By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *