निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘छावा’ ने इतिहास रचने की ठान ली है। 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की दमदार एक्टिंग ने हर किसी को इमोशनल कर दिया है। फिल्म को रिलीज हुए 30 दिन हो चुके हैं और अब भी इसकी कमाई का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘छावा’ अब भारत की टॉप 2 फिल्मों में शामिल होने के बेहद करीब है। शनिवार के शुरुआती आंकड़ों ने यह साबित कर दिया कि यह फिल्म जल्द ही एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।

विनीत कुमार सिंह की एक्टिंग ने भरी जान

‘छावा’ की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विकी कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है, जबकि रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी की भूमिका अदा की है।

इसके अलावा, अक्षय खन्ना (मुगल सम्राट औरंगजेब), विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा जैसे दमदार कलाकारों ने भी अपने किरदारों से दर्शकों को प्रभावित किया है।

फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है और इसका 30वें दिन का कलेक्शन भी बेहद शानदार रहा है।

‘छावा’ जल्द टॉप 2 फिल्मों में शामिल होगी!

Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ‘छावा’ ने 30वें दिन तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

टॉप 2 फिल्मों की लिस्ट:

  1. शाहरुख खान की ‘जवान’ – 640.25 करोड़
  2. स्त्री 2 – 597.99 करोड़
  3. छावा – 554.75 करोड़ (अब तक का कलेक्शन)

फिल्म की जबरदस्त कमाई को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में ‘छावा’, ‘स्त्री 2’ को पीछे छोड़कर टॉप 2 में शामिल हो सकती है।

डे-वाइज ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दिन कलेक्शन (करोड़ में)
डे 1 31 करोड़
डे 2 37 करोड़
डे 3 48.5 करोड़
डे 4 24 करोड़
डे 5 25.25 करोड़
डे 6 32 करोड़
डे 7 21.5 करोड़
डे 8 23.5 करोड़
डे 9 44 करोड़
डे 10 40 करोड़
डे 11 18 करोड़
डे 12 18.5 करोड़
डे 13 23 करोड़
डे 14 13.25 करोड़
डे 15 13 करोड़
डे 16 22 करोड़
डे 17 24.25 करोड़
डे 18 7.75 करोड़
डे 19 5.4 करोड़
डे 20 6.15 करोड़
डे 21 5.5 करोड़
डे 22 8.75 करोड़
डे 23 16.75 करोड़
डे 24 10.75 करोड़
डे 25 6 करोड़
डे 26 5.25 करोड़
डे 27 5.05 करोड़
डे 28 4.5 करोड़
डे 29 7.25 करोड़
डे 30 8 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

टोटल कलेक्शन – 554.75 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

‘छावा’ का धमाकेदार प्रदर्शन जारी!

फिल्म की कमाई का सिलसिला लगातार जारी है, और अगर यही रफ्तार बनी रही तो जल्द ही यह टॉप 2 में अपनी जगह बना लेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *