जालंधर में YouTuber के घर पर ग्रेनेड से हमला, पाकिस्तानी डॉन ने वीडियो जारी कर ली जिम्मेदारी

जांच में जुटी पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)

जालंधर के रायपुर रसूलपुर में रहने वाले एक यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड से हमले का मामला सामने आया है. बता दें कि जिस घर पर हमला किया गया वह हिंदू विचारधारा वाले बताए जा रहे हैं. यूट्यूबर पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है. इस मामले में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी की है.

जानकारी के मुताबिक इस ग्रेनेड हमले में पाकिस्तानी डॉन भट्टी गैंग की मदद किसी और ने नहीं बल्कि जीशान अख्तर उर्फ जैसी पुरेवाल ने की थी. मुस्लिम समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर यह हमला किया गया है. जिस व्यक्ति के घर पर हमला हुआ, वो एक यूट्यूबर है.

जालंधर में यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड से हमला

हालांकि जालंधर ग्रामीण पुलिस के किसी भी अधिकारी ने इस हमले के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है. दावा किया जा रहा है कि ग्रेनेड हमले को 5 युवकों ने मिलकर अंजाम दिया है. वीडियो में शहजाद भट्टी ने दावा किया है कि भारत के पंजाब में जालंधर में जो ग्रेनेड हमला हुआ है, वो मैंने करवाया है. वो इसलिए फेंका गया, क्योंकि मेरे इस्लाम, मेरे खाना काबा, मेरे नबियों को गालियां निकालता था. ये लोग समझ रहे थे कि हम इनकी इस हरकत को भूल गए हैं. इस बार अगर ये बच गया होगा तो हम दोबारा हमला करेंगे.

शहजाद भट्टी ने दी धमकी

बाकी मेरे भाई जीशान उर्फ जैसी पुरेवाल (बाबा सिद्दीकी मर्डर का मास्टरमाइंड) और खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया का भी धन्यवाद करता हूं. जिन्होंने मेरी इस काम में मदद की. साथ ही इस हमले में कोई एक दो व्यक्ति नहीं, बल्कि 5 व्यक्ति शामिल थे. भट्टी ने धमकी देते हुए कहा- अगर आप लोग (पुलिस) चाहते हैं कि ऐसा खून खराबा न हो, तो सभी को गिरफ्तार कर लो, वरना कार्रवाई ऐसे ही जारी रहेगी. मेरे पास इनकी तस्वीरें और नाम सब कुछ है. वो सब कुछ मैं देने को तैयार हूं. और अगर इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती तो मैं इतनी तबाही करूंगा कि इन सभी की सात नस्लें याद रखेंगी कि किसी से दुश्मनी मोल ली थी.

भट्टी ने कहा कि अभी शायद आपको खबरें न पता चलें, मगर मैं वीडियो दिखाऊंगा इसका. मुझे किसी फेम की जरूरत नहीं है. अगर दोबारा ऐसा कोई मेरे धर्म के बारे में बोलेगा तो फिर मैं ऐसा करूंगा कि कोई रोक नहीं सकता. इसलिए उन्हें समय रहते गिरफ्तार कर लिया जाए. जो भी ऐसा करेगा, उसके साथ ऐसा ही होगा.

पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

इस्लाम के खिलाफ ऐसा बोलने वाला कोई एक व्यक्ति नहीं था, अन्य कई और व्यक्ति भी हैं. सब का हिसाब किताब हमारे पास है. मैं किसी को छोड़ूंगा नहीं. जिन्होंने गलती की है, उसकी सजा उन्हें मिलकर रहेगी. तुम लोगों ने इस्लाम को ऐसे ही समझा हुआ है, मगर ऐसा नहीं होगा. जिसने मेरा जो करना है, आ जाए कर ले. जिस डॉक्टर संधू नाम के व्यक्ति के घर पर यह वारदात हुई, उसका कहना था कि घटना के वक्त वह सो रहा था, उसे एकदम से पता चला कि कुछ हुआ है तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. अब पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं.

बम निरोधक दस्ते ने की जांच

एसएसपी जालंधर देहात गुरमीत सिंह ने बताया कि एक यूट्यूबर डॉक्टर संधू के घर में हमले का प्रयास किया गया है. उन्हें वहां पर एक संदिग्ध चीज मिली है, जिसे देखने के बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था. पुलिस ने संदिग्ध चीज को कब्जे में ले लिया है, जिसकी जांच की जाएगी. एसएसपी ने बताया कि पंजाब सरकार नशे के खिलाफ लगातार कठोर कदम उठा रही है, जिसके चलते बॉर्डर के उस तरफ से नशा बेचने वाले लोग बौखलाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले को हल कर लिया जाएगा.

पाकिस्तान की हरकत निंदनीय

वहीं इस मामले पर पंजाब के हेल्थ मिनिस्टर डॉक्टर बलबीर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की यह हरकत निंदनीय है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नशे के विरुद्ध लगातार प्रयास कर रही है लेकिन ड्रोन के जरिए पंजाब में नशे वगैरा भेज कर अभी भी पाकिस्तान अपने नापाक इरादों को अंजाम दे रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है.

हमले में पाकिस्तान की साजिश

आम आदमी पार्टी सांसद मालविंदर कंग ने भी इस मामले में पाकिस्तान की नापाक हरकतों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. आतंकी शहज़ाद भट्टी का ग्रेनेड हमले की ज़िम्मेदारी लेना पाकिस्तान की साजिश को साफ करता है. उन्होंने कहा कि शहजाद भट्टी की लॉरेंस बिश्नोई के साथ बातचीत का वीडियो कुछ दिनों पहले वायरल हुई थी. बीजेपी ने लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात की साबरमती जेल में बिठा कर अपना दामाद बना रखा है. कंग ने कहा कि हमारी नशे की खिलाफ लड़ाई ऐसे ही जारी रहेगी, पाकिस्तान कितना भी जोर लगा ले.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *