संभल: उत्तर प्रदेश का संभल लंबे समय से विवादों के केंद्र में है। पहले यहां शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर बवाल हुआ। हिंदू पक्ष का दावा है कि यह मूलत: हरिहर मंदिर था जिसे ध्‍वस्‍त कर यह शाही मस्जिद बनाई गई। अब होली के बाद संभल में सैयद सालार मसूद गाजी की याद में आयोजित होने वाले नेजा मेला पर विवाद है। पुलिस प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है। संभल एएसपी श्रीश चंद्र के मुताबिक इस कार्यक्रम को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन के समक्ष अपत्ति दर्ज कराई गई थी।सोमवार को नेजा मेला कमेटी के लोग अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र से मिले। एएसपी ने मेले की अनुमति के लिए पहुंचे लोगों से पूछा कि आप किसके नाम पर मेले का कार्यक्रम करते हैं। इसको लेकर आयोजकों ने कहा कि सैयद सालार मसूद गाजी के नाम पर नेजा मेला किया जाता है।

यह सुनकर एएसपी ने जो कहा उसका वीडियो वायरल हो गया। सुनिए एएसपी ने क्‍या कहा: ‘अगर सलार गाजी की याद में मनाते हैं तो बिल्‍कुल नहीं हेागा। वह लुटेरा था, सच को नहीं छिपाया जा सकता। इत‍िहास गवाह है कि वह महमूद गजनवी का सेनापति था उसने सोमनाथ को लूटा था, कत्‍लेआम किया था पूरे देश में, इत‍िहास जानता है। किसी भी लुटेरे की याद में यहां किसी भी मेले का आयोजन नहीं होगा।

अगर किसी ने कोशिश की तो कठोर कार्रवाई होगी, आप निश्चिंत रहिएगा। फिर कह दूं, किसी भी लुटेरे के प्रति आप अगर कहेंगे कि यह बहुत अच्‍छा है,
तो उसे बिल्‍कुल नहीं माना जाएगा। देश के प्रति जिसने भी अपराध किया है उसका साथ जो भी देगा वह भी देश द्रोही है।

यह सुनकर नेजा मेला के आयोजक ने कहा, मगर सर यह परंपरा चली आई है।

इस पर डीएसपी ने कहा, परंपरा नहीं कुरीति थी जो चली आई थी। आप लोग अज्ञानता में अगर कर रहे हैं तो अज्ञानी थे, लेकिन अगर जानबूझकर कर रहे थे तो देशद्रोही थे। मैं फिर पूछ रहा हूं वह सेनापति था कि नहीं था महमूद गजनवी का? उसका सगा भांजा था कि नहीं? सोमनाथ को लूटा था कि नहीं लूटा था?

उन्‍होंने आगे कहा, जब आप ही कह रहे हैं सोमनाथ को लूटा यह सही है तो इस देश के प्रति उसने अपराध किया था। इस देश के प्रति अपराध करने वाले को कहीं भी बख्‍शा नहीं जाएगा। कोई नेजा नहीं गढ़ेगा। एक बात बता दूं नेजा नहीं गढ़ेगा तो नहीं गढ़ेगा।

इस पर जब मेला के आयोजक फिर तर्क देते हैं तो पुलिस अफसर ने कहा, सोमनाथ को लूटा था तो उसे लुटेरे की याद में बिल्कुल नेजा नहीं गढ़ेगा। याद रखिए अगर गढ़ा तो देशद्रोही हैं आप। आप ही कह रहे थे कि सोमनाथ को लूटा था तो लुटेरे की याद में कैसे मनाएंगे बिल्कुल नहीं मानेंगे आप।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *