Nagpur Riots: औरंगजेब की कब्र को लेकर महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार (17 मार्च, 2025) को हिंसा भड़क गई, जो देखते ही देखते गणेशपेठ और कोतवाली तक जा पहुंची. वहीं इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. VHP का कहना है कि आगजनी करने वाले जिहादियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हो.
VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक्स पर पोस्ट किया और कहा, “विश्व हिंदू परिषद ने मांग की है कि नागपुर में अफवाह फैलाकर, हिंसा और आगजनी करने वाले जिहादियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हो. औरंगजेब की कब्र के स्थान पर पूज्य धनाजी जाधव, संताजी घोरपडे, छत्रपति राजाराम महाराज का स्मारक बने. VHP के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार रात को जो आगजनी और हमले की घटनाएं मुस्लिम समाज के एक वर्ग की ओर से जो की गईं वे पूर्णतः निंदनीय है.
झूठ फैलाया गया, ये बेहद शर्मनाक
मिलिंद परांडे ने कहा, “हमारे युवा विभाग बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के घरों पर हमले किए गए, उन्होंने हिंदू समाज के अनेक घरों को निशाना बनाया और महिलाओं को भी नहीं छोड़ा गया. विश्व हिंदू परिषद इस सब की घोर शब्दों में निंदा करता है. यह बेहद शर्मनाक है कि एक तो यह झूठ फैलाया गया.
प्रेस वक्तव्य:
नागपुर में अफवाह फैलाने व हिंसा करने वाले जिहादियों के विरुद्ध हो कठोर कार्यवाही तथा औरंगजेब की कब्र के स्थान पर बने पूज्य धना जी, संता जी, छत्रपति राजाराम महाराज जी का स्मारकनई दिल्ली। मार्च 18, 2025। विश्व हिंदू परिषद ने मांग की है कि नागपुर में अफवाह फैलाकर,…
— Vishva Hindu Parishad -VHP (@VHPDigital) March 18, 2025
औरंगजेब की कब्र पर किसका बने स्मारक?
VHP महामंत्री मिलिंद परांडे ने यह भी कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज नगर में, जो औरंगजेब की कब्र है, उसका महिमामंडन बंद करके उसमें कोई सुधार करने का विषय भी नहीं सोचना चाहिए. बल्कि उसकी जगह पर वहां औरंगजेब को जिन्होंने पराजित किया, ऐसे धनाजी जाधव और संताजी घोरपडे और साथ में ही छत्रपति राजारामजी महाराज का एक विजय स्मारक बनाना चाहिए. जहां मराठों के साम्राज्य में औरंगजेब को पराजित करने का एक विजय स्तंभ बने, वही मांग विश्व हिंदू परिषद कर रही है और इसलिए ऐसे हिंसा में लगे हुए लोगों के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही करके कठोर से कठोर रीति से इनका दमन करना चाहिए.”
यह भी पढ़ें- Nagpur Violence: ‘औरंगजेबी मानसिकता के जिहादियों का…’, नागपुर में हुई हिंसा के बाद भड़की VHP